आज नीचे खबरों की अपडेट्स में पढ़िए कब रिलीज़ हो रही है रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म ‘रामा राव ऑन ड्यूटी’? ओटीटी के लिए बनने वाली फिल्मों पर क्या बोले जॉन अब्राहम और शाहरुख खा की ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण का होगा स्पेशल कैमियो.
शाहरुख खान की 'जवान' में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होगा?
एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'जवान' में स्पेशल कैमियो के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया है.

# 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का नया पोस्टर आया
'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का नया पोस्टर आ गया. ये पॉपुलर शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की प्रीक्वल सीरीज़ होगी. पोस्टर में Rhaenyra Targaryen दिख रही हैं.
सीरीज़ को 21 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
# अमेज़न प्राइम पर देखिए 'सरकारु वारी पाटा'
महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वैसे इसका रिव्यू आपको हमारे यू-ट्यूब चैनल पर मिल जाएगा.
# 29 जुलाई को रिलीज़ होगी 'रामाराव ऑन ड्यूटी'
रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'रामाराव ऑन ड्यूटी' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 29 जुलाई को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा.
कोविड की वजह से ये फिल्म लंबे समय से पोस्टपोन हो रही थी.
# 'निकम्मा' ने कमाए सिर्फ 1.83 करोड़ रुपए
शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'निकम्मा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. छह दिनों में फिल्म ने सिर्फ 1.83 करोड़ रुपए की कमाई की है.
# जॉन ने कहा, ओटीटी के लिए अवलेबल नहीं
जॉन अब्राहम रिसेंटली एक इंटरव्यू में बड़ी बोली बोल गए. उन्होंने कहा कि वो कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में नहीं देखते. उन्होंने कहा, ''बतौर एक्टर मुझे ओटीटी बिल्कुल पसंद नहीं. मैं केवल पर्दे पर ही रहना चाहता हूं.'' उनका कहना है कि वो अब सिर्फ वही फिल्में करेंगे जो बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. वो 299 या 499 रुपए महीने के लिए बिकने को तैयार नहीं हैं.
# 'जवान' में दीपिका का होगा स्पेशल कैमियो
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर खूब बज़ है. खबर है कि एटली के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका को उनका ये रोल बहुत पसंद आया है और उन्होंने इसे करने के लिए हामी भी भर दी है. बस पेपरवर्क्स होने बाकी हैं. वैसे ये रोल क्या होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.
# 08 जुलाई को आएगी 'मॉर्डन लव हैदराबाद'
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई 'मॉर्डन लव मुंबई' सीरीज़ को खूब पसंद किया गया था. अब इसके हैदराबाद वर्जन यानी 'मॉर्डन लव हैदराबाद' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 08 जुलाई से देखा जा सकेगा.