The Lallantop

तबु, करीना, कृति की 'क्रू' ने पहले दिन उम्मीद से ज़्यादा कमाई कर डाली

Tabu, Kareena Kapoor Khan, Kriti Sanon की इस फिल्म को जनता का बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
post-main-image
तबू, करीना और कृति की 'क्रू' ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये छापे?

Tabu, Kareena Kapoor Khan और Kriti Sanon की फिल्म Crew सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. गुड फ्राइडे यानी छुट्टी वाले दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म को इस साल की तीसरी बड़ी ओपनिंग मिली है. ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने अपनी पहले दिन की कमाई से शाहिद कपूर की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Yodha को पछाड़ दिया है.

Advertisement

‘क्रू’ के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही इसकी चर्चा हो रही थी. लोग थिएटर में लगातार मार-धाड़ और लार्जन दैन लाइफ फिल्में देखने के बाद कुछ हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना चाहते थे. तभी तो ‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हुई थी. पहले दिन के लिए इसकी करीब एक लाख से ऊपर की टिकटें बिक गई थीं. जिससे इसने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. 

इसके बाद टिकट खिड़की से फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. इसी कलेक्शन के साथ ‘क्रू’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋतिक रौशन की ‘फाइटर’ और दूसरे नंबर पर अजय देवगन और आर. माधवन की ‘शैतान’ है.

 

Advertisement

साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली 10 फिल्में…

 

ये साल सिनेमा के लिए अभी तक बहुत खास साबित नहीं हुआ है. अभी तक किसी भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन नहीं किया है. इस साल की टॉप ओपनिंग वाली 10 फिल्मों के आंकड़ें हम आपको नीचे बताते हैं. 

1. फाइटर: 24.60 करोड़ रुपये
2. शैतान: 15.21 करोड़ रुपये
3. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: 7.02 करोड़ रुपये
4. आर्टिकल 370: 6.12 करोड़ रुपये
5. योद्धा: 4.25 करोड़ रुपये
6. क्रैक: 4.11 करोड़ रुपये
7. मैरी क्रिसमस 2.30 करोड़ रुपये
8. हनुमान: 2.15 करोड़ रुपये
9. मडगांव एक्सप्रेस: 1.63 करोड़ रुपये
10. स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर: 1.10 करोड़ रुपये

Advertisement

(ये सभी आंकड़े बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड से लिए गए हैं.)

'क्रू' की कहानी देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली तीन महिलाओं की है. गीता, जैस्मिन और दिव्या. ये तीनों लोग कोहिनूर एयरलाइन्स में एयरहोस्टेस हैं. दूर से तो इनकी लाइफ काफी ग्लैमरस है. मगर असलियत में इनके पास घर चलाने के भी पैसे नहीं हैं. एयरलाइन्स ने कई महीनों से इन्हें सैलरी नहीं दी. तिस पर एयरलाइन का मालिक विजय वालिया बोरिया-बिस्तर समेटकर देश से बाहर भाग जाता है. 

ऐसे में ये तीनों अपनी मुश्किलों से उबरने और वालिया से बदला लेने का एक तरीका ढूंढती हैं. मगर वो आइडिया थोड़ा रिस्की है. उसे अंजाम देने के बाद इनकी ज़िंदगियां हमेशा के लिए बदल जाएंगी. अगर सफल हो गईं, तब भी. नहीं हुईं तब भी. फिल्म में राजेश शर्मा, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और शाश्वत चैटर्जी भी हैं. हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 
 

वीडियो: क्रू का ट्रेलर रिलीज़, ये क्या बवाल चीज़ ले आईं तबु, करीना और कृति

Advertisement