आज सिनेमा शो में बड़ी पढ़िए रॉबर्ट पैटिंसन की ‘मिकी 17’ के बारे में. साउथ स्टार ममूटी ने वायरल इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में क्या कहा? नंदमुरी बालकृष्णा की 'डाकू महाराज' हिन्दी में कब होगी रिलीज़? जानने के लिए पढ़िए-
हम सलमान खान को अफोर्ड नहीं कर सकते- ममूटी
Mammootty का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, इस इंटरव्यू में वो Salman Khan के संग फिल्म करने के बारे में क्या बता रहे हैं?

# रॉबर्ट पैटिंसन की 'मिकी 17' का ट्रेलर आया
रॉबर्ट पैटिंसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिकी 17' का ट्रेलर आ गया है. जिसमें वो मिकी बार्नस के रोल में दिखाई दे रहे हैं. ये एक साइंस फिक्शन हैं. पिक्चर को ऑस्कर अवॉर्ड विनर Bong Joon Ho ने बनाया है. जिन्होंने इससे पहले Parasite बनाई थी. मिकी 17, 03 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी.
# रॉबर्ट एगर्स की अगली फिल्म होगी Werwulf
डायरेक्टर रॉबर्ट एगर्स ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. वो ‘Werwulf’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसमें 13वीं सेंचुरी के बैकड्रॉप को दिखाया जाएगा. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस हॉरर-फिल्म को 2026 तक रिलीज़ किया जा सकता है.
# ''हम सलमान ख़ान को अफोर्ड नहीं कर सकते''
साउथ स्टार ममूटी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. पिंकविला को दिए इस इंटरव्यू में ममूटी सलमान खान पर बातें कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान उनके साथ काम करना चाहते हैं तो ममूटी ने कहा, उनके लिए मलयालम भाषा बहुत टफ होगी. फिर मुझे लगता है कि उनके जैसे स्टार्स को हम अफोर्ड नहीं कर पाएंगे. उन्हें हिंदी फिल्म ही बनाने दीजिए. मैं उनके साथ हिंदी फिल्म में काम कर लूंगा. वैसे सलमान की अगली फिल्म 'सिकंदर' होने वाली है. जिसे इस साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा.
# लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में सनी कौशल
लक्ष्मण उतेकर अपनी फिल्म छावा के बाद सनी कौशल के साथ काम करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म डिटेक्टिव कॉमेडी जॉनर की होगी. जिसमें सनी के साथ निम्रत कौर और मेधा शंकर भी होंगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण, टी-सीरीज़ के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी हैं.
# मराठी साइंस-फिक्शन फिल्म में दिखेंगे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम फिलहाल नहीं रखा गया है. इसी फिल्म से वो सालों बाद मराठी सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं. पिक्चर में उनके साथ शरद केलकर भी होंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पुणे में हुई हैं. जल्द ही इसे ऑफिशियल अनाउंस किया जाएगा.
# नंदमुरी बालकृष्णा की 'डाकू महाराज' हिन्दी में होगी रिलीज़
नंदमुरी बालकृष्णा की 'डाकू महाराज' तेलुगु के बाद अब हिन्दी में भी रिलीज़ होने जा रही हैं. फिल्म के साउथ वर्जन्स को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने इसके हिंदी वर्जन को रिलीज़ करने का फैसला लिया है. 24 जनवरी को इसका हिन्दी वर्जन सिनेमाघरों में आएगा. मूवी में उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना की 'सिकंदर' के लास्ट शेड्यूल का शूट रुका, समय पर पूरी हो पाएगी फिल्म?