अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश होने वाला है. एक ही दिन एक-दो नहीं, बल्कि तीन फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. पहली है Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1. जिसका इंतज़ार लाखों लोग कर रहे हैं. इसी दिन Varun Dhawan और Janhvi Kapoor स्टारर Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की आ रही है. 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली तीसरी फिल्म है Ikkis. इसे Shriram Raghwan ने डायरेक्ट किया है. हालांकि तीनों बिल्कुल अलग रंग, अलग मिज़ाज की फिल्में हैं. मगर तीनों साथ रिलीज़ होंगी, तो टकराव तो होगा ही. जिससे तीनों ही फिल्मों को नुकसान होना तय है.
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' से भिड़ने आ रहे हैं हिंदी सिनेमा के दो धुरंधर
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' से करण जौहर और श्रीराम राघवन ने तगड़ा क्लैश मोल लिया है.

# मायथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा ‘कांतारा’
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर वन’ साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. ‘कांतारा’ की रीकॉल वैल्यू तगड़ी है. इस फिल्म में कर्नाटक की सालों पुरानी परम्परा ‘भूत कोला’ को दिखाया गया, जिसने सबको चौंका दिया था. साथ में इंटेंस स्टोरी. ये लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ पर इस क़दर छा गई थी कि कन्नड़ा में बनी ‘कांतारा’ को तमिल, तेलुगु और हिंदी में ताबड़तोड़ डब करना पड़ा. ‘कांतारा: चैप्टर वन’ के लीड एक्टर और डायरेक्टर भी ऋषभ शेट्टी हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है ‘इक्कीस’
1971 में पाकिस्तान के साथ हुई जंग में पाकिस्तान ने समर्पण किया. मगर हमारे कई सैनिक शहीद भी हुए. इन्हीं में शामिल हैं शहीद अरुण खेत्रपाल, जो सबसे कम उम्र से परमवीर चक्र अवॉर्डी हैं.
ये फिल्म उन्हीं की कहानी पर आधारित है. इसमें धर्मेंद, जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. पहले इस फिल्म में वरुण धवन, अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाने वाले थे. मगर किन्हीं वजहों से वो इस फिल्म से अलग हो गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को कास्ट किया गया.
# रोमैंटिक कॉमेडी है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है. 14 जुलाई को अनाउंस किया गया कि ये फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. ये रौमेंटिक कॉमेडी फिल्म है. जो अर्बन और फैमिली ऑडियंस के लिए बनाई गई है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल्स कर रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ़, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी ज़रूरी किरदारों में रहेंगे. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.
गांधी जयंती की छुट्टी और दशहरे के करीब होने के चलते तीनों फिल्में इस दिन रिलीज़ की जा रही हैं. तीनों फिल्में लॉन्ग वीकेंड का फ़ायदा उठाना चाहती हैं. चूंकि ये तीनों फिल्में एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं, इसलिए शो टाइमिंग, स्क्रीन और ऑडियंस का बंटवारा तो होगा ही. देखना ये है कि किस फिल्म का पलड़ा भारी रहता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: इस साल दशहरे पर प्रभास की 'राजा साब', ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 1' और नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं