1) नेटफ्लिक्स शो Vikings: Valhalla का टीज़र आया
नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो Vikings:Valhalla का टीज़र रिलीज़ किया गया है. ये पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज़ वाइकिंग्स का स्पिन ऑफ शो है. ये शो 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा. टीज़र यहां देखिए:
2) होली के मौके पर रिलीज़ होगी अक्षय की 'बच्चन पांडे'
अक्षय कुमार ने दो नए पोस्टर्स के साथ अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट अनाउंस की. फरहाद सामजी डायरेक्टेड ये फिल्म होली के मौके पर यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

इसी पोस्टर के साथ अक्षय ने अनाउंस की 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट.
3) 12 साल साथ रहने के बाद पत्नी से अलग हुए नीतिश भारद्वाज
'महाभारत' में कृष्णा का रोल करने वाले एक्टर नीतिश भारद्वाज और उनकी पत्नी स्मिता गेट अलग हो रहे हैं. इन दोनों की शादी 2009 में हुई थी. 2019 में इन्होंने मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी.
4) ड्राइवर की मौत के बाद अस्पताल से रोते निकले वरुण धवन
वरुण धवन के पर्सनल ड्राइवर मनोज का हार्ट अटैक से निधन हो गया. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें वरुण रोते हुए लीलावती अस्पताल से निकलते दिखाई दे रहे हैं.

पहली तस्वीर में अपने ड्राइवर मनोज के साथ वरुण धवन. दूसरी तस्वीर में लीलावती अस्पताल से निकलते वरुण की वायरल तस्वीर.
5) लारा दत्ता ने बताया देर रात क्यों फोन करते हैं सलमान
बॉलीवुड हंगामा को दिए हालिया इंटरव्यू में लारा दत्ता से पूछा गया कि उनके किन को-स्टार्स की आदत अब तक नहीं बदली. इसके जवाब में लारा ने कहा कि सलमान खान उन्हें अभी भी आधी रात के बाद फोन करते हैं. क्योंकि वो जगते ही देर से हैं.
6) वेटरन एक्टर राशिद नाज़ का निधन हो गया
वेटरन पाकिस्तानी एक्टर राशिद नाज़ का 17 जनवरी को इस्लामाबाद में निधन हो गया. वो 73 साल के थे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में मौलाना मोहम्मद अब्दुल रहमान नाम के टेररिस्ट मास्टरमाइंड का रोल किया था.

फिल्म 'बेबी' के एक सीन में एक्टर राशिद नाज़.
7) CID एक्टर शिवाजी साटम को नहीं मिल रहा काम
CID में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाले एक्टर शिवाजी साटम को काम नहीं मिल रहा. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवाजी ने कहा-
''मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे बहुत ऑफर्स मिल रहे हैं. नहीं है, तो नहीं है. एक या दो ऑफर्स हैं, जिनमें मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं. अगर कल CID शुरू हो जाता है, तो मैं काम करने को तैयार हो जाऊंगा. मैं वो रोल करके नहीं, घर बैठ के थक गया हूं.''8) उमर रियाज ने सिद्धार्थ पर किए ट्वीट के बारे में क्या कहा?
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट उमर रियाज़ को घर में हिंसा करने की वजह से बेघर कर दिया गया. उसके बाद उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला पर हिंसा का आरोप लगाया था. उसके जवाब में उमर का कहना है कि सिद्धार्थ के बारे में किए ट्वीट में उन्होंने कभी उन्हें घर से बाहर करने की बात नहीं कही थी.
9) 'टिप टिप बरसा' को खराब नहीं करने देना चाहती थीं रवीना टंडन
फराह खान ने बताया कि रवीना टंडन उन्हें 'टिप टिप बरसा पानी' को खराब करने से रोक रही थीं. फराह बताती हैं कि रवीना ने उन्हें कई बार फोन करके कहा कि वो उनके गाने की 'मां की आं*' ना करें. हालांकि जब गाना रिलीज़ हुआ, उसे देख रवीना काफी संतुष्ट और खुश थीं.

द कपिल शर्मा शो पर पहुंचीं रवीना टंडन और फराह खान. यहीं पर फराह ने रवीना और 'टिप टिप बरसा' से जुड़ा किस्सा बताया.
10) इस तारीख को रिलीज़ हो सकती है 'RRR'
एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR तय तारीख पर रिलीज़ नहीं हो पाई. ऐसे में मेकर्स अब इस फिल्म को 18 मार्च को रिलीज़ करना चाहते हैं. मगर उस तारीख पर अक्षय की 'बच्चन पांडे' आ रही है. इसके अलावा RRR के मेकर्स ईद वीकेंड पर भी नज़र बनाए हुए हैं.
11) 'मॉडर्न लव' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे प्रतीक गांधी
एंथॉलोजी सीरीज़ 'मॉडर्न लव' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. इसमें प्रतीक गांधी, वामिका गब्बी और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स काम करेंगे. इस एंथॉलोजी सीरीज़ को विशाल भारद्वाज, हंसल मेहता, अलंकृता श्रीवास्तव और शोनाली बोस जैसे फिल्ममेकर्स डायरेक्ट करेंगे.
12) बांग्लादेशी एक्ट्रेस के पति ने कबूला पत्नी के कत्ल का इल्ज़ाम
बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू के पति शेखावत अली ने कबूला कि वो अपनी पत्नी की हत्या में शामिल थे. राइमा कुछ दिनों से मिसिंग थीं. फिर एक कट्टे में उनकी लाश पाई गई.

बांग्लदेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू.
13) 'मुन्ना माइकल' के लिए निधि अग्रवाल के कॉन्ट्रैक्ट में था नो-डेटिंग क्लॉज़
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए नो-डेटिंग क्लॉज़ साइन करवाया गया था. जबकि टाइगर के कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था.

फिल्म 'मुन्ना माइकल' के एक सीन में टाइगर श्रॉफ के साथ निधि अग्रवाल.
14) पुष्पा वाले डायरेक्टर की अगली फिल्म में धनुष
धनुष इन दिनों फिल्म सर की शूटिंग कर रहे हैं. उसके बाद वो एक तेलुगु फिल्म करेंगे जिसे पुष्पा फेम सुकुमार डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2022 के आखिर में शुरू हो सकती है.