The Lallantop

'छावा' पर विवाद से बचने के लिए सेंसर बोर्ड ने क्या-कुछ कटवा दिया?

CBFC ने Vicky Kaushal की Chhaava से कई डायलॉग बदलवाए हैं. हालांकि इससे पहले मेकर्स फिल्म का एक सीन उड़ा भी चुके हैं.

post-main-image
'छावा' का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट का है.

14 फरवरी को Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna और Akshaye Khanna की फिल्म Chhaava रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में खबर आई कि CBFC ने फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने 'छावा' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. यानी इस फिल्म को सभी देख सकते हैं, बस 16 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की देखरेख में फिल्म देखनी होगी. CBFC ने फिल्म के डायलॉग्स में कुछ बदलाव करवाए हैं. फिल्म के डायलॉग 'मुगल सल्तनत का ज़हर' को बदलकर 'उस समय कई शासक और सल्तनत खुद को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रहे थे'. एक और डायलॉग था जहां कहा गया 'खून तो आखिर मुगलों का ही है'. उसे बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' किया गया. 

फिल्म में एक आपत्तिजनक शब्द को म्यूट किया गया. वहीं 'आमीन' को बदलकर 'जय भवानी' किया गया. फिल्म के फर्स्ट हाफ से भी एक डायलॉग बदलवाया गया है. एक सीन में दिखाया गया कि मराठा योद्धाओं ने साड़ी पहनी हुई है, उसे भी हटाया गया. CBFC ने सिर्फ इतने ही बदलाव नहीं किए. जहां '16 साल' कहा गया, उसे '14 साल' किया गया. '22 साल का लड़का' को '24 साल का लड़का' किया गया. '9 साल' को 'कई साल' कर दिया गया. 

CBFC ने मेकर्स से एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर भी जोड़ने को कहा जहां बताया गया कि ये किस किताब पर आधारित है, और मेकर्स इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर नहीं पेश कर रहे हैं. ‘छावा’ का रनटाइम 161.50 मिनट है. यानी ये दो घंटे 41 मिनट और 50 सेकंड लंबी फिल्म होने वाली है. बता दें कि इतिहास और मायथोलॉजी पर बननेवाली फिल्मों पर पहले बवाल होता रहा है. ‘आदिपुरुष’ के बाद सेंसर बोर्ड की कमिटी पर भी सवाल उठे थे, लोग लिखने लगे कि उन्होंने ये फिल्म आखिर पास कैसे कर दी. बहरहाल अब सेंसर बोर्ड खुद को ऐसे किसी भी विवाद से दूर रखने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि ‘छावा’ के कई डायलॉग्स में बदलाव करवाए गए हैं. 

बाकी ये पहला मौका नहीं जब फिल्म का नाम किसी कंट्रोवर्सी में फंसा हो. फिल्म के ट्रेलर में एक शॉट था जहां विकी कौशल के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज को लेझीम के साथ दिखाया गया. इस पर हंगामा मचा. बाद में मेकर्स ने इस हिस्से को ही फिल्म से हटा दिया.    
 

वीडियो: Chhaava में Vicky और Rashmika के इस सीक्वेंस पर क्यों हुआ हंगामा!