07 जुलाई को 72 Hoorain नाम की फिल्म रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले मेकर्स सिनेमाघरों में इसका ट्रेलर रिलीज़ करने वाले थे. लेकिन सेंसर बोर्ड ने उसे सर्टीफिकेट देने से ही मना कर दिया. इस वजह से मेकर्स ने ट्रेलर को सीधा ऑनलाइन ही रिलीज़ कर दिया है. जब तक सर्टीफिकेट नहीं दिया जाएगा तब तक थिएटर्स में ट्रेलर नहीं दिखाया जा सकता. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (CBFC) ने ट्रेलर में कुछ बदलाव करने को बोला है. उनका कहना है कि ये बदलाव होने के बाद ही वो ट्रेलर को मंजूरी दे पाएंगे. यहां बता दें कि फिल्म को सर्टीफिकेट दिया जा चुका है. ट्रेलर में ही मामला फंसा है.
'72 हूरें' का ट्रेलर आज रिलीज़ होना था, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से ही मना कर दिया
ट्रेलर ऑनलाइन तो रिलीज़ हुआ है बस सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा.

फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो ये मामला ऊपर लेकर जाएंगे. CBFC की शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा,
हमने ट्रेलर में एक मृत इंसान के पांव दिखाए हैं. CBFC ने उसे हटाने को कहा. एक जगह कुरान का ज़िक्र है, उसे भी हटाने को कहा गया है. एनिमल वेल्फेयर को लेकर भी कुछ मसला है लेकिन वो ज़रूरी नहीं. ज़रूरी ये है कि ये एक नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है. आपने फिल्म को सेंसर सर्टीफिकेट दिया है. ट्रेलर में भी वही विज़ुअल हैं. तो आप ट्रेलर को कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं? हम फिर भी डिजिटली ट्रेलर रिलीज़ करने ही वाले हैं.
अशोक ने बताया कि पहले वो PVR में ट्रेलर रिलीज़ करने वाले थे. लेकिन अब मुंबई के एक क्लब में रिलीज़ करेंगे. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को जवाब देना होगा कि उन्होंने इसे रिजेक्ट क्यों किया. उन्होंने CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी पर सवाल उठाए. कहा कि सेंसर बोर्ड के इस फैसले ने उन्हें चौंका दिया है. वो इसकी शिकायत सूचना और प्रसारण मंत्रालय से करेंगे और उनसे दखल करने की दरख्वास्त भी करेंगे. बता दें कि मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 28 जून को सुबह 11 बजे ’72 हूरें’ का ट्रेलर आएगा. ट्रेलर आया तो है लेकिन ऑनलाइन ही. सिनेमाघरों में अभी ये देखने को नहीं मिलेगा.
’72 हूरें’ को एडिट और डायरेक्ट किया है संजय पूरन सिंह चौहान ने. वो इससे पहले ‘लाहौर’ नाम की फिल्म बना चुके है, जिसे नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ’72 हूरें’ भले ही अब रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन ये नई फिल्म नहीं. साल 2019 के IFFI में ’72 हूरें’ स्क्रीन की गई थी. उसके बाद फिल्म ने 2021 में नैशनल अवॉर्ड भी जीता. आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं. इसे लिखा है अनिल पांडे और जुनैद वासी ने.
वीडियो: 72 हूरें नाम की फिल्म आ रही है, जिसमें इतनी भारी तथ्यात्मक चूक है जिसे मेकर्स भी पकड़ नहीं पाए