The Lallantop

Krrish फिल्म में Hrithik Roshan के बचपन का रोल करने वाले लड़के का क्या हुआ?

अब वो छोटा लड़का आई सर्जन बन गया है. नाम है, Dr. Mickey. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी के बारे में बताया है.

post-main-image
मिकी अब आंखों के डॉक्टर बन गए हैं. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

Krrish फिल्म साल 2006 में आई थी. लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. लेकिन क्या आपको 'कृष' में Hrithik Roshan का बचपन का किरदार याद है? वो किरदार एक छोटे लड़के ने निभाया था. अब वो छोटा लड़का आई सर्जन बन गया है. माने आंखों का डॉक्टर. नाम है, Dr. Mickey.

डॉ. मिकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि जब भी उनके पास मरीज आते हैं तो कहते हैं कि उनको कहीं देखा है. वीडियो में डॉ. मिकी ने पहले 'कृष' मूवी से अपने रोल की क्लिप शेयर की है. बाद में उन्होंने ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ फ़ोटोज़ शेयर की हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"लगता है आपने मुझे पहले भी देखा है? हां, देखा ही होगा. मैंने जूनियर कृष का रोल किया था. मुझे सुपर टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म का मैं हिस्सा बना, ये मेरे लिए खुशी की बात है."

डॉ. मिकी ने पोस्ट में आगे लिखा, 

"एक चाइल्ड एक्ट से लेकर आई सर्जन बनने तक का मेरा सफर अद्भुत रहा है. यह एक्सपीरियंस मेरे लिए कई अनुभवों और सीखों से भरा रहा है. मेरे रोल के टाइम के दिनों की सीख ने मुझे डॉक्टर बनने के लिए काफी प्रेरित किया. उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं अब आपकी आंखों की देखभाल के लिए एक सुपरहीरो बन सकता हूं."

2006 में रिलीज़ हुई 'कृष' को राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. यह एक इंडियन सुपरहीरो फिल्म है. इसमें ऋतिक रोशन ने पिता और बेटे का डबल रोल किया है. इसे उन्हीं की पिछली फिल्म 'कोई मिल गया' का सीक्वल बताया गया जो इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म थी. इसके बाद 'कृष' आई. इसमें प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, रेखा और ऋतिक रोशन थे. इसके बाद 2013 में 'कृष 3' को पर्दे पर उतारा गया. सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर आया ये बड़ा अपडेट!