कई रिकॉर्ड टूटे, कई बने. लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. हिरानी की पिछली फिल्मों ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और अब 'संजू' भी उसी राह पर चल चुकी है. अगर हिरानी की पिछली फिल्मों की कलेक्शन पर नज़र डालें तो पता चलता है कि उनकी हर दूसरी फिल्म ने पहली से ज़्यादा पैसे कमाए हैं. अब उनके खाते में बतौर डायरेक्टर महज़ पांच फिल्में दर्ज़ हैं लेकिन सबका कलेक्शन उसके पहली वाली फिल्म से ज़्यादा है. देखिए राजू की पिछली फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन:
#1. मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2003) - 03. 26 करोड़ रुपए (लाइफटाइम कलेक्शन- 24 करोड़ रुपए) #2. लगे रहे मुन्नाभाई (2006) - 10.95 करोड़ रुपए (लाइफटाइम कलेक्शन- 74 करोड़ रुपए) #3. 3 इडियट्स (2009) - 40.65 करोड़ रुपए (लाइफटाइम कलेक्शन- 202.47 करोड़ रुपए) #4. पीके (2014) - 95.41 करोड़ रुपए (लाइफटाइम कलेक्शन- 340.38 करोड़ रुपए) #5. संजू (2018) - 120.6 करोड़ रुपए (लाइफटाइम कलेक्शन- फाइनल नंबर्स आने बाकी)

राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड इन सभी फिल्मों को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
अगर रणबीर की पिछली फिल्मों का कलेक्शन देखें तो वो काफी उतार चढ़ाव भरा है. उनकी आखिरी पांच फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन देख लें.
#1. जग्गा जासूस (2017) - 54 करोड़ रुपए #2. ऐ दिल है मुश्किल (2016) - 113 करोड़ रुपए #3. तमाशा (2015) - 67 करोड़ रुपए #4. बॉम्बे वेल्वेट (2015) - 24 करोड़ रुपए #5. रॉय (2015) - 44 करोड़ रुपए

इन फिल्मों के बीच रणबीर ने 'पीके', 'बकेट लिस्ट' और 'लव पर 'स्केवयर फीट' जैसी फिल्मों में गेस्ट रोल्स भी किए हैं.
इस लिस्ट को देखकर पता चलता है कि जितना 'संजू' का पहला वीकेंड कलेक्शन है, उतना रणबीर की पिछली पांच फिल्मों का फाइनल कलेक्शन भी नहीं रहा है. राजकुमार हिरानी की ये फिल्म रणबीर कपूर के लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है. इसका फायदा उनकी आने वाली फिल्मों 'शमशेरा', 'ब्रह्मास्त्र' और लव रंजन डायरेक्टेड अनाम फिल्म को भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
पहले तीन दिनों में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाकर 'संजू' ने 'बाहुबली' को भी हरा डाला
फ़िल्म रिव्यू : संजू
हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बार-बार देखने वाले भी ये बातें नहीं पकड़ पाए
युवाओं के हक पर डाका डालने वाली फ़िल्म ‘संजू’ का बहिष्कार कीजिए
‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ बनाने वाले राजकुमार हिरानी की फिल्म Sanju का ट्रेलर यहां देखें
वीडियो देखें: Sanju Movie Review l Ranbir Kapoor l Rajkumar Hirani l Sanjay Dutt | Paresh Rawal