The Lallantop

शाहरुख के करीबी दोस्त का आरोप, "शाहरुख बॉलीवुड को गटर समझते हैं!"

विवेक का कहना है कि जिस फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें खुले बांहों से अपनाया. इतना बड़ा स्टार बनाया. उसके बारे में शाहरुख इतना बुरा सोचते हैं?

Advertisement
post-main-image
शाहरुख मुंबई आने के बाद शुरुआती दो सालों तक विवेक वासवानी के साथ ही रहे थे.

Shah Rukh Khan फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए जब दिल्ली से मुंबई आए थे, तब एक्टर-फिल्ममेकर Vivek Vaswani ने उन्हें अपने घर में जगह दी थी. शाहरुख दो साल तक उनके साथ ही रहे. बाद में दोनों ने बतौर एक्टर Raju Ban Gaya Gentleman, Kabhi Haan Kabhi Naa, King Uncle और Josh जैसी फिल्मों में साथ काम किया. तब से अब तक के सफ़र के बीच शाहरुख ने सुपरस्टारडम हासिल कर लिया है. मगर विवेक की मानें, तो वो बॉलीवुड को आज भी ‘गटर’ समझते हैं. और ये बात उन्हें शाहरुख के बेटे Aryan Khan की सीरीज़ Bads Of Bollywood देखकर समझ आई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विवेक वासवानी और शाहरुख दशकों से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. मगर विवेक आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में फिल्म इंडस्ट्री के बुरा बताने पर नाराज़ दिखे. उनका मानना है कि बॉलीवुड ने शाहरुख को पहले दिन से ही पनाह दी. बावजूद इसके वो अपने शो में इसे गटर की तरह पेश कर रहे हैं.

रेडियो नशा ऑफिशियल से बात करते हुए विवेक ने कहा,  

Advertisement

“जब शाहरुख खान इंडस्ट्री में आए, तो अज़ीज़ मिर्ज़ा और निर्मला ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया. मैं और मेरी मां ने भी. सईद मिर्ज़ा ने भी. सबने उन्हें बहुत अपनापन दिया. तो फिर उन्होंने ये कैसे सोच लिया कि बॉलीवुड एक गटर है और इसमें सभी बुरे लोग हैं? शाहरुख तो ऐसे इंसान थे, जिन्हें बाहर से आने के बावजूद बहुत प्यार और इज़्ज़त मिली थी.”

अपनी बात जारी रखते हुए विवेक ने कहा कि आर्यन का शो देखने के बाद उन्हें आत्ममंथन करना पड़ गया है. ऐसा लगा कि शायद उन्होंने ही कुछ गलती कर दी है. वो कहते हैं,

"मैंने सोचा, क्या मैंने कुछ गलत कर दिया है? क्या इसमें मेरी गलती है? क्या मैंने उसे ऐसा महसूस कराया कि बॉलीवुड एक बुरी जगह है? एक बाहर से आया लड़का, जिसका कोई गॉडफादर नहीं था, उसे इंडस्ट्री ने इतना सम्मान और काम दिया. सबने उसे बहुत अच्छे से ट्रीट किया. उसने भी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा. मेहनत की. तो फिर शो में ऐसा क्यों दिखाया जा रहा है? ये मेरी इंडस्ट्री है. अगर भारत मेरी जन्मभूमि है, तो बॉलीवुड मेरी कर्मभूमि है. और यही शाहरुख की भी कर्मभूमि भी है.”

Advertisement
shah rukh khan
विवेक वासवानी, गौरी खान, शाहरुख खान की एक एक पुरानी तस्वीर.

विवेक ने इस बात पर दुख जताया कि शाहरुख ने अपनी कर्मभूमि को इतने बुरे ढंग से पेश किया है. वो भी तब, जब वो ये जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के कारण ही उन्हें मुंबई में कभी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. उन्हें सड़कों पर धक्के तक नहीं खाने पड़े. अज़ीज़ का परिवार उन्हें पूरी तरह अपना चुका था. यहां तक कि जब शाहरुख ने गौरी से शादी की, तो अज़ीज़ मिर्ज़ा ने ही बांद्रा में उन्हें रहने के लिए एक घर दिया था. इसलिए विवेक को इस शो से ज्यादा दुखी हैं. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर स्वीकारा कि उन्होंने शो को बिंज वॉच किया था. शो के कैमियोज़, खासकर इमरान हाशमी का काम, उन्हें बेहद पसंद आया. उनके मुताबिक, बॉबी देओल के किरदार ने भी उन्हें काफी सरप्राइज़ किया.

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement