Akshay Kumar स्टारर Tees Maar Khan को यंग जैनरेशन के बीच कल्ट स्टेटस हासिल है. इसके फिल्मी डायलॉग आज मीम टेम्प्लेट बन चुके हैं. मगर फिल्म की डायरेक्टर Farah Khan के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था. फिल्म पिटी तो पिटी. साथ ही फराह का सामना कई ऐसे लोगों से भी हुआ, जिन्होंने इसके पिटने को खुलकर सेलिब्रेट किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म पिटने पर पूरे बॉलीवुड ने जश्न मनाया था- फराह खान
फराह खान ने बताया कि भले रिलीज़ के वक्त ये फिल्म फ्लॉप हो गई हो. मगर 'तीस मार खान' जेन ज़ी की फेवरेट फिल्म है.
.webp?width=360)
फराह आजकल अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने एक व्लॉग में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर का टूर करवाया. इसी दौरान उन्होंने अपने फिल्मों की असफलता पर भी बात की. फराह ने कहा,
"हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लोग आपकी सफलता से ज्यादा दूसरों की असफलता से खुश होते हैं. मुझे याद है जब 'तीस मार खान' रिलीज हुई थी, तो इंडस्ट्री में कैसे जश्न मनाया जा रहा था. जिन लोगों के साथ मैंने काम किया था, वो भी कह रहे थे- ‘अब आई ना लाइन पर’."
हालांकि फराह ये बताना नहीं भूलीं कि इस फिल्म को नई जेनरेशन काफी पसंद करती है. ऐसा होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण इसकी जेन ज़ी ऑडियंस है. उन्होंने इस फिल्म को रीवाइव कर दिया है. फराह के मुताबिक,
"तीस मार खान, जेन ज़ी के बीच एक लीजेंड बन चुकी है. उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से कोई खास मतलब नहीं है. उनके लिए तो बस यही सबसे बढ़िया फिल्म है."
इससे पहले खुद अक्षय भी ऐसी घटनाओं का ज़िक्र कर चुके हैं. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोग उनके असफल होने पर खुश होते हैं. बकौल अक्षय, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अच्छा लगता है, जब उनकी फिल्में नहीं चलती. उन्होंने ऐसा होते खुद देखा है.
जहां तक 'तीस मार खान' की बात है, 2010 में आई ये फिल्म एक हाइस्ट कॉमेडी है. ये 1966 में रिलीज हुई इटैलियन फिल्म 'आफ्टर द फॉक्स' का हिन्दी रीमेक है. अक्षय के अलावा इसमें कटरीना कैफ, अक्षय खन्ना, रघु-राजीव और अली असगर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. फिल्म में सलमान खान और अनिल कपूर का भी कैमियो था. बावजूद इसके ये मूवी ज्यादा चली नहीं. ये फराह की वाहिद ऐसी फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान नहीं थे. फराह ने बाद में कहा भी कि अगर शाहरुख होते तो ये फिल्म जरूर चलती.
वीडियो: फराह खान ने किस वजह से जुनैद खान का पूरा डांस सीक्वेंस फिल्म से उड़ा दिया?