The Lallantop
Logo

Hrithik Roshan के बॉडीगार्ड से ज़्यादा पब्लिक उनसे नाराज़ क्योंकि उनके सामने ये सब हुआ, वो देखते रहे

लोग इस हरकत पर गुस्साए हैं.

Advertisement

Hrihtik Roshan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ऋतिक के बॉडीगार्ड उनकी आंखों के सामने एक फूड डिलीवरी वाले बंदे को धक्का मारते नज़र आ रहे हैं. क्योंकि वो ऋतिक के साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. ऋतिक को सेल्फी से कोई दिक्कत नहीं थी. वो उसके कैमरे की तरफ झुक भी गए थे. मगर तभी बॉडीगार्ड आता है और उस शख्स को धक्का मारकर साइड कर देता है. यहां तक मामला समझ आता है. मगर ऋतिक ने उससे ऐसे मुंह फेर लिया, जैसे कुछ हुआ ही न हो. लोग ऋतिक की इस हरकत पर गुस्साए हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement