The Lallantop

भाजपा नेता राम कदम की धमकी: 'आदिपुरुष' को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे

राम कदम दो साल पहले भी सैफ अली खान पर भड़क चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
आपका इस पर क्या सोचना है?

'आदिपुरुष' का टीज़र जब से आया है, इसने यूट्यूब पर भौकाल काट दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला टीज़र है. टी-सीरीज़ के यूट्यूब अकाउंट से डाले गए टीज़र को अब तक 8.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. एक तरफ़ ये सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर ज़रूर हो सकता है पर शायद ये सबसे ज़्यादा ट्रोल किया जाने वाला टीज़र भी है. इसके वीएफएक्स को लेकर इसे खूब सुनाया जा रहा है. साथ ही सैफ अली खान के लंकेश लुक और हनुमान के पहनावे पर भी मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. ये तो सब एक तरफ़ है, दूसरी तरफ़ लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं. जनता तो इसे आड़े हाथों ले ही रही है, नेता भी पीछे नहीं हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि फिल्म में रामायण से जुड़े किरदारों का गलत चित्रण किया गया है. उन्होंने इसको लेकर फ़िल्म के डायरेक्टर ओम राउत को चिट्ठी भी लिखी थी.

Advertisement

एमपी के बाद महाराष्ट्र से भाजपा के एक और नेता का बयान आया है. बीजेपी स्पोक्स-पर्सन और एमएलए राम कदम ने 'आदिपुरुष' के पर्मानेन्ट बैन की बात की है. उनका मानना है कि इसमें हिन्दू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. वो इस फ़िल्म को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे.

उनका कहना है:

Advertisement

चूंकि आदिपुरुष में हिन्दू देवी-देवताओं को विकृत रूप में दिखाया गया है, उनका चित्रण ढंग से नहीं किया गया है. इसलिए हम 'आदिपुरुष' को रिलीज़ नहीं होने देंगे. कुछ प्रोड्यूसर्स पैसे और शोहरत कमाने के चक्कर में फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर दिखाने के आदी हो चुके हैं. पर हिन्दू समाज इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगा. फ़िल्म को बैन करने के साथ-साथ प्रोड्यूसर्स को भी फ़िल्म इंडस्ट्री से बैन करने का कोई नियम होना चाहिए और उन्हें कुछ समय तक काम करने से रोक देना चाहिए.

राम कदम का मानना है इस बार किसी माफ़ीनामे या फ़िल्म से कुछ सीन की काट-छांट करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसी सोच वालों को सबक सिखाने के लिए फ़िल्म को सीधे बैन किया जाना चाहिए. इससे पहले राम कदम ने दिसंबर 2020 में भी 'आदिपुरुष' से जुड़ा हुआ एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सैफ अली खान को कोसा था. 

Advertisement

उन्होंने लिखा था कि

सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फ़िल्म के बारे में एक बहुत ही शॉकिंग बयान दिया है. सैफ जिन्होंने फ़िल्म में रावण का किरदार निभाया है, उनका कहना है कि फ़िल्म में रावण द्वारा मां सीता के अपहरण को जायज़ ठहराया जाएगा. रावण का मानवी पक्ष भी दिखाया जाएगा. और राम के विरुद्ध उसका युद्ध भी जस्टीफाई किया जाएगा. हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

‘आदिपुरुष’ में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. प्रभास राम बने हैं और सैफ अली खान रावण. कृति सेनन इसमें सीता की भूमिका में हैं. इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज़ होनी है.

वीडियो: आदिपुरुष इन पांच फिल्मों की कॉपी है

Advertisement