The Lallantop

करणवीर बने Bigg Boss 18 के चैंपियन, Vivian और रजत दलाल को ग्रैंड फिनाले में हराया

Bigg Boss Finale में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे थे. Karan Veer Mehra टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे. फैंस की भारी उम्मीदों के बीच Vivian Dsena और Rajat Dalal को फिनाले से बाहर होना पड़ा.

Advertisement
post-main-image
करणवीर को विनर की ट्रॉफी सौंपते होस्ट सलमान खान. (क्रेडिटः वीडियो ग्रैब)

इंडियन टीवी एक्टर Karan Veer Mehra ने Bigg Boss Season 18 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने टीवी एक्टर Vivian Dsena को हराया. बिग बॉस Finale में छह कंटेस्टेंट पहुंचे थे. इनमें ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा शामिल थे. फिनाले की रेस से सबसे पहले ईशा बाहर हुईं. फिर चुम और उसके बाद अविनाश के सफर का अंत हुआ. 

Advertisement

टॉप 3 में पहुंचे फेमस यूट्यूबर Rajat Dalal, Vivian और Karan Veer. लेकिन फैंस की भारी उम्मीदों के बीच रजत टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए. आखिर में शो के होस्ट Salman Khan ने करणवीर को विनर डिक्लेयर किया. करणवीर को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख का Cash Prize Money भी मिला. मेहरा की जीत से उनके फैंस में खुशी की लहर है. स्वाभाविक है कि विवियन के फैंस निराश हैं. रियलिटी शो बिग बॉस से पहले वह खतरों के खिलाड़ी के विनर भी रह चुके हैं. 

Advertisement

टीवी9 हिंदी डिजिटल से बात करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा, 

मुझे शुरुआत से ही भरोसा था कि मैं ये शो जीत सकता हूं. मैंने अपनी मैनेजर से ये बात कही थी. जहां तक लोगों के तंज़ कसने की बात है तो इन सब का मुझ पर कोई असर नहीं होता. रही बात बॉडी शेमिंग की तो मैं इतना हैंडसम हूं कि इन चीज़ों पर मुझ पर असर नहीं होता. मैंने ये शो किया, इसे जीया और मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे प्यार दिया. साथ में मीडिया का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे जनता तक पहुंचाया.

जैसा कि लगभग बिग बॉस में आए सभी कंटेस्टेंट का सफर होता है होता है, ठीक वैसा ही सफर करणवीर का भी रहा. उनके सफर में भी तमाम उतार-चढ़ाव रहे. यहां उनकी पर्सनल लाइफ और खाने तक पर लड़ाई हुई. घर में शिल्पा शिरोडकर से उनकी घनिष्ठ दोस्ती थी. एक्ट्रेस और मॉडल Chum Darang (चुम दरांग) से उनकी करीबियां रहीं. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का खूब दिल जीता. दोनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहे. इस बीच उन्हें कई बार अपने गेम के लिए डांट भी पड़ी लेकिन वह मज़बूती के साथ आगे बढ़े और अंत में शो का खिताब अपने नाम कर लिया. दिल्ली में जन्में करण ने टीवी शोज़, वेब सीरीज़ और फिल्मों में काम किया है. 2005 में शुरू हुआ उनका ऐक्टिंग करियर आज भी जारी है. 2 शादी कर चुके करण फिलहाल सिंगल हैं. 2006 में करण का भयानक एक्सिडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी और वे डिप्रेशन में भी चले गए थे.

Advertisement

वीडियो: 'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड वर्जन देख जनता खुश, थिएटर के अंदर गज़ब माहौल है

Advertisement