The Lallantop

अजय देवगन की 'भोला' ट्रेलर की सबसे धांसू चीज़ एक्शन है, मगर एक्शन के अलावा भी कुछ है?

अगर 'कैथी' की ओरिजिनल कहानी से छेड़छाड़ किए बिना 'भोला' में ऐसा एक्शन मिलेगा, तो मामला वर्थ है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'भोला' के एक सीन में अजय देवगन.

2019 में Lokesh Kanagaraj ने Kaithi नाम की फिल्म बनाई थी. यहीं से लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) की नींव पड़ी. Ajay Devgn ने इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया है. Bholaa नाम से. इस फिल्म का ट्रेलर आया है. जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है. एक्शन देखकर फिल्म पोटेंशियल वाली लग रही है. मगर डर इस बात का ये कि बेदिमाग और बेजगह वाला एक्शन न हो.  

Advertisement

अजय देवगन ने 2020 में ट्विटर पर अनाउंस किया था कि वो तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं. फिर वो 'रुद्रा', 'दृश्यम 2' जैसे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए. फिर उन्होंने पूरे जी-जान से 'भोला' पर काम शुरू किया. लीड रोल करने के साथ अजय इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इसलिए आपको फिल्म में ओरिजिनल फिल्म से अलग काफी चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं. 'भोला' में थोड़ा मसाला ऐड किया गया है. किरदारों की बैकस्टोरीज़ भी दिख रही हैं. ट्रेलर में तो एक आइटम सॉन्ग जैसा भी कुछ दिखाई दिया.

'भोला' को लेकर अब तक पब्लिक रिस्पॉन्स पॉज़िटिव रहा है. क्योंकि टीज़र-गाना ऑन पॉइंट रहा है. इस फिल्म की खास बात है इसका एक्शन. देखने वाली बात ये रहेगी कि ये एक्शन, कहानी में घुल पाता है कि नहीं. या ओवर द टॉप एक्शन के चक्कर में कहानी के साथ समझौता तो नहीं किया गया. अगर कायदे की कहानी के साथ ये एक्शन मिलेगा, तो मामला वर्थ है. मगर ये बात माननी पड़ेगी कि अब तक जितनी भी साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में रीमेक किया गया है, उसमें ‘भोला’ सबसे बेहतर लग रही है. क्योंकि ये ओरिजिनल फिल्म से कुछ कदम आगे जाने की कोशिश करती है. सफल होती है या नहीं, ये फिल्म की रिलीज़ के बाद पता चलेगा. संभावनाएं हैं कि टिकट खिड़की पर ये फिल्म बड़ी खुलेगी.

Advertisement

'भोला' की कास्टिंग स्ट्रॉन्ग लग रही है. 'कैथी' में इंस्पेक्टर बिजॉय का रोल एक्टर नरेन ने किया था. ये वही कैरेक्टर है, जो फिल्म के नायक दिल्ली को अपने खतरनाक मिशन का हिस्सा बना लेता है. 'भोला' में इंस्पेक्टर बिजॉय वाला रोल तबू कर रही हैं. उनके कैरेक्टर का नाम डायना जोसफ बताया जा रहा है. दीपक डोबरियाल एक साइको ड्रग क्रिमिनल का रोल कर रहे हैं. ट्रेलर में उनकी झलक ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं. संजय मिश्रा फिल्म में उस पुलिसवाले का रोल कर रहे हैं, जिसके थाने में ये सारा एक्शन चल रहा है. बताया जा रहा है कि 'भोला' में अभिषेक बच्चन मेन विलन के रोल में दिखाई देने वाले हैं. ये कैमियो अपीयरेंस होगा. एक बड़ा भयानक सा कैरेक्टर टीज़र/ट्रेलर में दिखता है, जो नाव पर खड़ा है. वो शायद अभिषेक ही हो सकते हैं. इसके अलावा अमाला पॉल भी फिल्म में एक छोटा सा रोल कर रही हैं.

'भोला' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.  

वीडियो: अजय देवगन ने भोला से तब्बू का पोस्टर शेयर किया और वही गलती कर बैठे, जो पहले कई बार हो चुकी है

Advertisement

Advertisement