The Lallantop

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, बनारस के होटल में मिला शव

रात को इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो पोस्ट किया. आज सुबह सुपरस्टार पवन सिंह के साथ आकांक्षा दुबे का नया गाना रिलीज़ हुआ. और फिर उनके गुज़रने की खबर आ गई.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान आकांक्षा. दूसरी तरफ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ आंकांक्षा दुबे.

भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey रविवार की सुबह वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गईं. उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है. 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी पॉपुलर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. आज ही सुबह सुपरस्टार Pawan Singh के साथ उनका नया गाना 'ये आरा कभी नहीं हारा' यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था. आकांक्षा 25 साल की थीं.

आकांक्षा उत्तर प्रदेश के भदोही की रहने वाली थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बनारस एक फिल्म की शूटिंग करने आई थीं. शनिवार की रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक डांस वीडियो भी पोस्ट किया था. अगले दिन सुबह सारनाथ के सोमेंद्र होटल में उनकी डेड बॉडी पाई गई.  

आकांक्षा अपने पैरेंट्स के साथ मुंबई में रहती थीं. पापा चाहते थे कि वो IPS ऑफिसर बनें. मगर आकांक्षा का जी फिल्मों में लगा हुआ था. 17 साल की उम्र में उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. आगे उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'फाइटर किंग' और 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो 'नाच रे पतरकी', 'करवटिया', 'काशी हिले पटना हिले' और 'नाच के मलकिनी' जैसे म्यूज़िक वीडियोज़ में भी फीचर कर चुकी थीं.

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा 2018  में डिप्रेशन में चली गई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. फैमिली से मिले सपोर्ट की बदौलत उन्होंने दोबारा भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम करना शुरू किया था.  


  
26 मार्च यानी रविवार की सुबह पवन सिंह के साथ उनका गाना 'ये आरा कभी नहीं हारा' रिलीज़ किया गया था. इस खबर के लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड का ही केस माना जा रहा है. मगर पुलिस दूसरे एंगल्स से भी इस मामले की जांच कर रही है. आकांक्षा दुबे के इस कदम के पीछे की वजह अब तक पता नहीं लगाई जा सकी है. 

वीडियो: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा, 'सुसाइड करने की हद तक परेशान हो गई हूं'