फितूर का ट्रेलर आया है. अच्छा लगा कहीं-कहीं हैदर की याद आ गई. तब्बू जब बालक को घुड़क सी रही होती हैं. तब थोड़ा और हैदर वाला फील आया. हम डसेंगे नहीं, खखोरपना नहीं करेंगे. बस आपको ये बताने आए हैं कि फितूर में हमको क्या अच्छा लगा. जो अच्छा लगा वो सजा दिए हैं. आपको अच्छा लगे तो आप रख लेना पर पहले ट्रेलर देख लो. https://www.youtube.com/watch?v=FZLDoF7VfaQ (सारी तस्वीरें यू-ट्यूब से )