Salman Khan की अपकमिंग मूवी Battle of Galwan वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इसमें 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान वैली में हुए हिंसक संघर्ष को दिखाया गया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया था. इसे देखने के बाद चीनी मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स बिफ़र पड़े. उन्होंने मेकर्स पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए. मगर अब भारत की सरकार ने उन्हें जवाब दिया है.
'बैटल ऑफ गलवान' पर चीन ने झूठे आरोप लगाए, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया!
चीनी मीडिया ने दावा किया कि सलमान खान की फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं.


देश के सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी से हुई बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय फिल्ममेकर्स को फ़्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के तहत अपनी राय रखने का पूरा हक है. सूत्र के मुताबिक,
"भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों को अपनी बात रखने की आज़ादी है. फिल्मों के ज़रिए अपनी सोच को व्यक्त करना भी इसी आज़ादी का हिस्सा है. इसलिए भारतीय फिल्ममेकर्स को पूरी आज़ादी है कि वे अपनी कला के हिसाब से फिल्में बना सकें. अगर किसी को इस फिल्म को लेकर कोई आपत्ति या सवाल है, तो वो भारत के रक्षा मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं. इस फिल्म में सरकार की कोई भूमिका नहीं है."
बता दें कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने हाल ही में 'बैटल ऑफ गलवान' पर सवाल उठाए हैं. अखबार का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए जून 2020 के संघर्ष वास्तविक घटनाओं से मेल नहीं खाते हैं. उनके मुताबिक, बॉलीवुड फिल्में अधिकतर इमोशन और एंटरटेनमेंट आधारित होती हैं. इसलिए उनमें इतिहास को सही तरीके से नहीं दिखाया जाता है.
अखबार ने ये भी दावा किया है कि गलवान वैली चीनी बॉर्डर के अंदर है. इसलिए जून 2020 की झड़प के लिए भारत ज़िम्मेदार है. उनका कहना है कि भारतीय सैनिक LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पार करके चीन में घुसे थे और उसी वजह से झगड़ा शुरू हुआ था. दूसरे शब्दों में कहें तो ये चीनी अखबार फिल्म की कहानी को गलत बता रहा है. साथ ही इस पूरे विवाद की ज़िम्मेदारी भारत पर डाल रहा है.
‘बैटल ऑफ गलवान’ शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 के एक चैप्टर पर आधारित है. जून 2020 को गलवान वैली में भारत और चीनी आर्मी के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में करीब 40 चीनी सैनिक मारे गए थे. मगर चीन केवल 4 सैनिकों के मारे जाने का दावा करता है. झड़प में 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. इनमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भी शामिल थे. सलमान फिल्म में उनका ही किरदार निभा रहे हैं.
वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!











.webp)
gdj.webp)
.webp)
.webp)

.webp)
.webp)
.webp)



