The Lallantop

क्या बादशाह ने 'पागल' गाने के लिए 72 लाख रुपए के फेक व्यूज़ खरीदे थे? बादशाह ने अब जवाब दिया है

'पागल' गाने के लिए फेक व्यूज़ खरीदने वाली बात पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. अब फाइनली बादशाह ने जवाब दिया है.

post-main-image
बादशाह के इस गाने को बात करें तो इसे अब तक यू-ट्यूब पर 383 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

चार साल पहले बादशाह का एक गाना आया था. ये लड़की पागल है… उस वक्त इस गाने ने रिकॉर्ड बनाया. 24 घंटे में यू-ट्यूब पर इसे 75 मिलियन व्यूज़ मिले. गाना जब इतना चला तो बादशाह पर आरोप लगे. कहा गया कि बादशाह ने इस गाने के व्यूज़ खरीदे. इसे खरीदने के लिए उन्होंने 72 लाख रुपए दिए. अब इस पूरे मामले पर बादशाह ने सफाई दी है.

बीते दिनों बादशाह पॉडकास्टर राज शामनी के शो पर पहुंचे थे. उनके शो ‘फिगरिंग आउट' पर बादशाह ने अपने करियर से जुड़ी और आने वाले प्रोजेक्ट से जुड़ी बहुत सारी बातें की. ‘पागल’ गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बादशाह ने बात की. उन्होंने कहा,

आप कभी भी यू-ट्यूब पर व्यूज़ नहीं खरीद सकते हैं बल्कि आप एजेंसीज़ से विज्ञापन खरीदते हैं. हमारा एजेंडा ये था कि हम 'पागल' गाने को ज़्यादा से ज़्यादा ऑडिएंस तक पहुंचा सकें. हमारे पास एक ग्लोबल गाना था, जिसे हम ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंचाना चाहते थे. यही हमारा मकसद था.

बादशाह ने आगे कहा,

उस वक्त जे. बलविन का गाना Mi Gente भी रिलीज़ हुआ था. उस वक्त वो बहुत बड़ा हिट हुआ था. उसी को देखकर हमें लगा था कि हिंदी गाने को भी ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंचना चाहिए. इस गाने और ऑडिएंस के बीच कोई बैरियर नहीं होना चाहिए.

बादशाह के इस गाने को आप नीचे देख सकते हैं- 

बादशाह ने आगे जोड़ा,

ब्राज़ील में हमारा गाना पागल सुपरहिट रहा था. वहां के बहुत से लोग मुझे इस गाने की वजह से जानने लगे. मैं बस ये चाहता था कि हमारा पागल गाना पूरी दुनिया तक पहुंचे और इस क्रॉसओवर के लिए चाहे जितने भी पैसे लगें. हमने इसके लिए तीन एजेंसीज़ से विज्ञापन खरीदे थे. इसे पूरे नियम से खरीदा गया था. लेकिन बाद में हमारे ही जानने वाले और फैन्स ने ये कहा कि व्यूज़ पाने के लिए हमने पैसे दिए हैं. ये फेक व्यूज़ हैं. आज का समय ऐसा है कि हर बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है. ज़्यादा से ज़्यादा ऑडिएंस तक पहुंचने के लिए.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बादशाह किसी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हों. इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों से घिरा रहा है. खैर, बादशाह के इस गाने को बात करें तो इसे अब तक यू-ट्यूब पर 383 मिलियन यानी करीब 38 करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: मणिपुर वायरल वीडियो पर अक्षय कुमार, कियारा, रितेश समेत कई सितारों ने दिया रिएक्शन