भारतीय सेना के Operation Sindoor के बाद से पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार सेक्टर में बुधवार, 7 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी की गई. खबरों के मुताबिक इस गोलीबारी में अब तक 15 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में कम से कम 4 बच्चे शामिल हैं.
पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी से जम्मू-कश्मीर में 15 की मौत, मृतकों में 4 बच्चे शामिल
पाकिस्तानी रेंजर्स ने LoC पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की सेना ने बंदूक के साथ आर्टिलरी (तोप खानों) का भी प्रयोग किया है. इन हमलों की चपेट में आए कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़ीं शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने LoC पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की सेना ने बंदूक के साथ आर्टिलरी (तोप खानों) का भी प्रयोग किया है. इन हमलों की चपेट में आए कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. भारतीय सेना ने भी इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं नागरिकों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी कमान के PRO (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल ने कहा, "6-7 मई की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से मनमाने ढंग से गोलीबारी की है."
हालात को देखते हुए कश्मीर में बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं जम्मू-संभाग में भी अधिकारियों ने राजौरी, पुंछ, कठुआ, जम्मू और सांबा जिलों के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित थे. भारतीय सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि इन जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी शिविर चल रहे हैं.
इसी इनपुट के आधार पर सेना ने इन ठिकानों को चुना था. मिसाइल हमलों के जरिए विश्व स्तर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में भारत ने 80 आतंकियों को मार गिराया है. बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कई पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए भारत ने पीओके और पाकिस्तान में यह कार्रवाई की है.
वीडियो: 'ये ऑपरेशन यहीं खत्म ना हो...', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं हिमांशी नरवाल?