Bads Of Bollywood के किस सीन की तुलना Leonardo De Caprio की फिल्म One Battle after Another के एक सीन से की जा रही है? Varun Dhawan Jahnvi Kapoor की फिल्म SSKTK को पटकने के लिए Kantara Chapter 1 वालों ने क्या चाल चली है? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 में Prabhas भी नज़र आने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर के वेप पीने पर बवाल, पब्लिक बोली- लियोनार्डो का जॉइंट फूंकना चलेगा!
'वन बैटल आफ्टर अनदर' में CBFC ने लियोनार्डो के हाथ में वेप तो ब्लर किया, मगर जॉइंट फूंकने वाला सीन पास कर दिया.


# रणबीर के वेप पर बवाल, लियोनार्डो का जॉइंट चलेगा!
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक सीन में रणबीर कपूर के वेप सीन पर बवाल हो गया. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन ने मुंबई पुलिस को शिकायत कर दी, कि सीन में डिस्क्लेमर नहीं है. इस मामले की तुलना लियोनार्डो डि कैप्रियो की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' से की जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें CBFC ने लियोनार्डो के हाथ में वेप तो ब्लर करवाया गया है. मगर जॉइंट पीते हुए सीन में कोई कट या ब्लर इफेक्ट नहीं है. शराब की बोतलों पर ब्रैंड नेम ब्लर कराए गए हैं, मगर कई सीन्स में F वर्ड और जस का तस है. मुंबई में 24 सितंबर को इस फिल्म का प्रीमियर हुआ. 26 सितंबर यानी आज ये सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई.
# 'दी सोशल नेटवर्क पार्ट 2' में बिल बर की एंट्री
'दी सोशल नेटवर्क' के सीक्वल में एक्टर बिल बर की एंट्री हुई है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक बिल इस फिल्म में एक फिक्शनल कैरेक्टर निभाएंगे. जेरेमी एलेन व्हाइट और माइकी मैडिसन इसमें लीड रोल्स में होंगे. इसे आरॉन सॉर्किन डायरेक्ट कर रहे हैं.
# ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में प्रभास भी नज़र आएंगे!
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में प्रभास की झलक भी दिखेगी. दरअसल प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' का ट्रेलर 'कांतारा 2' के साथ अटैच किया गया है. 1 अक्टूबर को 'कांतारा 2' का पेड प्रीमियर होगा. उसी दिन से प्रभास की फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया जाएगा. 'कांतारा चैप्टर वन' 2 अक्टूबर को और 'दी राजा साब' 9 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ बनेगा 'क्रू' का सीक्वल
साल 2024 में आई फिल्म 'क्रू' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस बारे में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "करीना का नाम तो फाइनल हो चुका है. मगर तबू और कृति सैनन के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है. इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि मेकर्स इसे ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ बनाएंगे."
# वरुण धवन की फिल्म से डर गए 'कांतारा' वाले?
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' और वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक ही दिन रिलीज़ हो रही है. इस क्लैश पर ऋषभ शेट्टी ने जो कदम उठाया है, वो चौंकाने वाला है. उन्होंने सिनेमाघरों से अपनी फिल्म को शत-प्रतिशत शोज़ देने की मांग की है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "कांतारा चैप्टर 1 के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटर मालिकों से कहा है कि सिंगल स्क्रीन्स में सभी शो 'कांतारा 2' के होने चाहिए. डबल स्क्रीन में उन्होंने 12 शो डिमांड किए हैं. डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए सबसे हैरानी वाली बात ये है कि तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में भी उन्होंने 18 शो मांगे हैं. यानी यहां भी हर शो उनकी फिल्म का होना चाहिए. उन्होंने IMAX थिएटर्स में भी 100 फीसदी शो की डिमांड की है." इस पर एक एग्जीबिटर ने कहा, "मैं इस तरह की बेतुकी मांग से सहमत नहीं हूं. 'कांतारा 2' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन वरुण की फिल्म भी मज़ेदार लग रही है. उम्मीद है कि 'कांतारा' मेकर्स हमारी मुश्किल समझकर कोई हल निकालेंगे."
# कार्तिक के साथ लव रंजन बनाएंगे फैमिली एंटरटेनर
डायरेक्टर लव रंजन और कार्तिक आर्यन एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार लव रंजन एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाने जा रहे हैं. कार्तिक ने भी हामी भर दी है. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी. कार्तिक और लव रंजन 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
वीडियो: आर्यन खान के शो पर भड़के समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी खान पर 2 करोड़ का मानहानि केस दर्ज