The Lallantop

बाबा रामदेव की पतंजलि ब्यूटी क्रीम का सबसे बड़ा झोल

क्रीम से जुड़ी ऐसी चीज पढ़ ली कि मन घिना गया.

post-main-image
सिर्फ बेच ही नहीं रहे हैं. ये भी बता रहे हैं कि काला या दबा हुआ रंग होना एक बीमारी है. जिसे बाबा की क्रीम सही कर सकती है.
बाबा रामदेव 'स्वदेशी' का कमाते हैं, खाते हैं. उनके हर प्रोडक्ट के इश्तेहार कहता है कि किस तरह विदेशी कंपनियों से बचना चाहिए.
लेकिन ब्रो, एक बात समझ में नहीं आई. गोरेपन का कॉन्सेप्ट तो हमारे यहां विदेशी लेकर आए, नहीं? हमने तो बचपन से निबंध की किताब में पढ़ा था, 'भारत एक कृषि-प्रधान देश है. हमारा रंग गेहुंआ होता है.' गोरा ही सुंदर होता है, ये तो बड़ी ही विदेशी बात है. फिर भी स्वदेशी खरीदने पर जोर देने वाले बाबा रामदेव गोरेपन की क्रीम बेच रहे हैं.
सिर्फ बेच ही नहीं रहे हैं. ये भी बता रहे हैं कि काला या दबा हुआ रंग होना एक बीमारी है. जिसे बाबा की क्रीम सही कर सकती है.
ये देखिए ऐड:
patanjali
सोर्स: ट्विटर/beastoftraal


जहां एक ओर क्रीम आपके नेचुरल रंग को और सफ़ेद करने का दावा करती है वहीं ये भी कहती है कि आपको 100 फीसद नेचुरल ब्यूटी देगी. 'नेचुरल' ब्यूटी का मतलब क्रीम लगाकर गोरा होना होता है क्या?
patanjali ad

ये झोल तब सामने आया जब ट्विटर यूजर कार्तिक ने इसके बारे में ट्वीट किया.
बाबा रामदेव के प्रोडक्ट केवल इश्तेहारों नहीं, अपनी क्वालिटी के लिए भी विवादों में रह चुके हैं. याद है पिछले साल आमला जूस और शिवलिंगी बीज को हरिद्वार आयुर्वेद और यूनानी ऑफिस ने 'सब-स्टैण्डर्ड' यानी यूज न करने लायक पाया था.
जहां तक काले का इलाज कर उसको सफ़ेद करने की बात है, तब तो देश के कुछ हिस्सों को छोड़कर हर जगह रहने वाले लोग बीमार ही हैं. और दुनिया के सारे गोरे, वो भी जो अस्पतालों में मरने वाले हैं, स्वस्थ हैं. :-)
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव की बूटियां एक बार फिर क्वॉलिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं