The Lallantop

'बाहुबली 3' बनेगी, मगर उसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी नहीं होंगी?

प्रोड्यूसर ने कंफर्म की 'बाहुबली 3'. मगर प्रभास की प्रायोरिटी लिस्ट में पहले 'स्पिरिट', 'कल्कि 2' और 'सलार 2' हैं.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली' के प्रोड्यूसर शोबू यार्लगड्डा ने 'बाहुबली 3' कन्फर्म कर दी है. मगर इसमें प्रभास होंगे या नहीं, ये फिलहाल तय नहीं है.

Producer Shobu Yarlagadda ने Baahubali 3 तो कन्फर्म कर दी है. मगर क्या इसमें Prabhas और Anushka Shetty लीड होंगे? Ajay Devgn स्टारर Drishyam 3 का टीज़र 2 अक्टूबर को रिलीज़ क्यों नहीं किया गया? Sandhya Soori और Shahana Goswami की फिल्म Santosh भारत में कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास के बिना बनेगी 'बाहुबली 3'!  

'बाहुबली: द एपिक' की रिलीज़ डेट करीब आने के साथ ही 'बाहुबली 3' के कयास लगने लगे. मगर प्रोड्यूसर शोबू यार्लगड्डा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. न्यूज़ पोर्टल गल्ट से बातचीत में उन्होंने 'बाहुबली 3' कन्फर्म कर दी है. मगर इसमें प्रभास होंगे या नही, ये फिलहाल तय नहीं है. शोबू यार्लगड्डा ने कहा,

Advertisement

"बाहुबली 3 ज़रूर बनेगी, मगर चीज़ें ट्रैक पर आने में वक्त लगेगा. जहां तक बाहुबली द एपिक के अंत में सरप्राइज़ का सवाल है, तो एक बड़ा सरप्राइज़ तो ज़रूर मिलेगा. मगर वो बाहुबली 3 का अनाउंसमेंट नहीं होगा. थर्ड पार्ट के लिए अभी बहुत काम करना बाक़ी है."

शोबू के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर कई फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. कुछ लोग कह रहे हैं प्रभास तो अभी 'स्पिरिट', फिर 'कल्कि 2' और फिर 'सलार 2' में काम करेंगे. 'बाहुबली 3' का नंबर पांच साल से पहले नहीं आएगा. ऐसे में हीरो-हीरोइन के लुक में अनुष्का और प्रभास फिट नहीं होंगे. कुछ लोग 'बाहुबली' की एक अलग स्पिन ऑफ बनने का अंदाज़ा लगा रहे हैं. मगर प्रोड्यूसर ने अभी सिर्फ फिल्म कन्फर्म की है. कास्ट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

# लियम हेम्सवर्थ की 'दी विचर सीज़न 4' का ट्रेलर आया

Advertisement

लियम हेम्सवर्थ स्टारर 'दी विचर सीज़न 4' का ट्रेलर आया है. इसमें हेम्सवर्थ तलवारबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर के मुताबिक़ इस सीज़न में कॉन्टिनेंट्स के बीच ज़ोरदार लड़ाई देखने को मिलेगी. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज़ 30 अक्टूबर को प्रीमियर होगी.

# 17 अक्टूबर को भारत में रिलीज़ होगी संध्या सूरी की 'संतोष'

ऑस्कर में यूके की ऑफिशियल एंट्री 'संतोष' को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया गया. वजह ये कि 'संतोष' जातिगत भेदभाव पर इस तरह बात करती है, कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. ऐसा सेंसर बोर्ड का मानना है. मगर ताज़ा ख़बर ये है कि लंबे संघर्ष के बाद 'संतोष' भारत में रिलीज़ होने जा रही है. 17 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर इसका प्रीमियर होगा. संध्या सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने लीड रोल किया है.

# 'दृश्यम 3' की राह में रोड़ा, इसीलिए नहीं आया टीज़र

'दृश्यम 3' के बारे में ख़बरें थीं कि 2 अक्टूबर को इसका टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. मगर टीज़र नहीं आया. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अभी पूरा नहीं बन सका है. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने BGM पूरा होने से पहले टीज़र न लाने का सुझाव दिया था. 'दृश्यम 3' के मलयालम वर्जन की बात करें, तो उसकी शूटिंग 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है.

# सिद्धार्थ की 'वन' में मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर की एंट्री

स्क्रीनप्ले में कई बदलावों के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' फाइनली ट्रैक पर आ गई है. पीपिंग मून की ख़बर के मुताबिक 24 अक्टूबर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म में मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर को भी कास्ट किया गया है. तमन्ना भाटिया इसकी फीमेल लीड हैं. इसे दीपक मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर आया

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमैंटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर आया है. इसमें लव स्टोरी और रिवेंज दोनों की झलक है. सोनम बाजवा के कैरेक्टर के दो बिल्कुल अलग शेड्स दिखाई दे रहे हैं. मिलाप मिलन ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजामौली की RRR की सक्सेस के बाद अब बाहुबली-3 कब बनाई जाएगी, पता चल गया

Advertisement