तेलुगु सिनेमा से आने वाले प्रसाद 'बाहुबली सीरीज' के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता हैं और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी कहानियों के लिए लाइन लगा रहे हैं. लेकिन वे सारे प्रोजेक्ट तो चुन नहीं सकते. और जो प्रोजेक्ट वो छू रहे हैं उन पर सबकी नजरें हैं.

'बाहुबली सीरीज' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद.
ऐसी ही एक फिल्म है जिसकी कहानी विजयेंद्र प्रसाद ने लिख दी है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला सकती है. क्योंकि इस फिल्म में हीरो हैं अक्षय कुमार. क्योंकि ये पहले से ही एक हिट फ्रैंचाइज़ की सीक्वल है.
ये फिल्म है 'राउडी राठौड़-2.'
आइए जानते हैं इस आने वाली फिल्म और फ्रैंचाइज़ से जुड़ी कुछ बातें:
#1. पहली 'राउडी राठौड़' 2012 में आई थी. इसे डायरेक्ट किया था जाने-माने कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने जो इससे पहले सलमान खान को लेकर 'वॉन्टेड' जैसी हिट एक्शन फिल्म बना चुके थे. 'राउडी राठौड़' दरअसल एसएस राजामौली की ही तेलुगु फिल्म 'विक्रमारकुडू' की हिंदी रीमेक थी. इसने करीब 130 करोड़ की कमाई की थी.

अक्षय ने ये फिल्म इसलिए भी साइन की थी क्योंकि उनके बेटे को उन्हें एक्शन करते देखना पसंद है.
#2. इस फिल्म की एक खास बात ये थी कि संजय लीला भंसाली ने यहां से मसाला बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस करनी शुरू की थीं. इससे पहले वे अपने डायरेक्शन वाली सिनेमाई सौंदर्य और भव्यता से भरी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. लेकिन 'राउडी..' ने उनको रोकड़ा कमाकर दिया. भंसाली के साथ रॉनी स्क्रूवाला, शबीना ख़ान व अन्य ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
#3. 'राउडी राठौड़-2' को भंसाली के साथ शबीना प्रोड्यूस करेंगी. वे इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर रही हैं. जैसे कि 'हम आपके हैं कौन'.
#4. शबीना ने एक न्यूज़ रिपोर्ट में पुष्ट किया है कि विजयेंद्र प्रसाद ने 'राउडी राठौड़-2' लिख दी है. अब बस संजय भंसाली को स्क्रिप्ट दिखाई जानी है. उनके ओके करने के बाद फिल्म पर काम शुरू होगा.

'राउडी राठौड़' के इवेंट में रॉनी स्क्रूवाला, संजय भंसाली, सोनाक्षी, अक्षय कुमार, प्रभु देवा, शबीना और सिद्धार्थ रॉय कपूर.
#5. वैसे ये फिल्म बनाने की प्लानिंग 2012 से थी. पहली फिल्म हिट होने के बाद से प्रोड्यूसर लोग डिस्कस कर रहे थे. सीक्वल की कहानी लिखने के लिए विजयेंद्र प्रसाद को काफी पहले कह दिया गया था लेकिन उनकी ओर से वक्त लगा क्योंकि वे दूसरे प्रोजेक्ट बना रहे थे.
#6. पहली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हीरोइन थीं सोनाक्षी सिन्हा. इस बार किस एक्ट्रेस को लिया जाएगा अभी तय नहीं है.
#7. 'राउडी राठौड़-2' 2019 में फ्लोर पर जा सकती है. निर्भर करेगा कि अक्षय कुमार कब की डेट देते हैं. क्योंकि अभी तो उन्होंने बैक टू बैक फिल्में साइन की हुई हैं. उनकी रजनीकांत के साथ '2.0 (रोबोट)' आने वाली है जिसमें वो डरावने विलेन बने हैं. इसके अलावा वो 'गोल्ड', 'केसरी', 'हाउसफुल 4', 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्में भी कर रहे हैं.
Also Read: रणबीर कपूर की नई फिल्म ‘शमशेरा’ का टीज़रः रौंगटे खड़े हो जाते हैं!
‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!
सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखे
कैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?
‘संजू’ के टीज़र पर 10 बातें : क्या राजकुमार हीरानी की ये फ़िल्म निराश करेगी?
बाहुबली-2 का ये कॉमिक एक्टर विदेश में इतना फेमस हो गया है कि साउथ में कॉमेडियन जलेंगे!
जिस फिल्म के लिए पापा सैफ अली खान खुश हुए, उसी ने बेटी सारा को हाईकोर्ट पहुंचा दिया!
विक्रम बत्रा बायोपिक की 10 बातेंः इसमें डबल रोल में होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा!