कुछ दिन पहले Ayesha Takia का एक वीडियो वायरल हुआ था. आयशा फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं. ऐसे में वीडियो के फैलने के बाद कहा जाने लगा कि क्या वो कमबैक करने वाली हैं. किसी को ‘टार्ज़न’ और ‘वांटेड’ का नॉस्टेल्जिया याद आ गया. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने आयशा को लेकर घिनौने किस्म की बातें लिखीं. आयशा के बिना राय मांगे वो लोग उनके लुक्स, उनकी बॉडी पर बेहूदा कमेंट करने लगे. अब आयशा ने ऐसे लोगों को कायदे से लताड़ा है.
आयशा टाकिया पर भद्दे कमेंट्स किए, उन्होंने ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी
Ayesha Takia को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर देखा गया. उसके बाद लोग उनके लुक्स को लेकर बेहूदा बातें लिखने लगे. अब आयशा ने ऐसी जनता को कायदे से हड़काया है.

आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा कि लोगों को उनसे आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें फिल्मों में लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं. आयशा ने लिखा,
मुझे ये कहने की ज़रूरत है. दो दिन पहले हम गोवा पहुंचे. मेरे परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी थी. मेरी बहन अस्पताल में हैं. इस सब के बीच मुझे याद है कि उड़ान भरने से पहले मुझे कुछ Paparazzi ने रोका और मैंने चंद सेकेंड निकालकर उनके लिए पोज़ कर दिया. मालूम होता है कि इस देश में मेरे लुक्स को डाइसेक्ट करने से बड़ा कोई मुद्दा ही बाकी नहीं रह गया. वायरल बेतुके ओपिनियन की बाढ़ आ गई जहां लोग सोचते हैं कि मुझे कैसा दिखना चाहिए था और कैसा नहीं. मुझसे आगे बढ़ जाइए. मेरा कोई फिल्म करने या किसी भी तरह का कमबैक करने का कोई इरादा नहीं है. मैं अपनी ज़िंदगी खुशी से जी रही हूं और मुझे सुर्खियों में रहने की कोई इच्छा नहीं. मैं किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती.
प्लीज़ मेरी परवाह करना बंद कर दीजिए. जिस लड़की को ज्यादातर किशोरावस्था में देखा गया, उससे उम्मीद की जाती है कि वो 15 साल भी हूबहू वैसी ही दिखे, ये लोग कितने बेहूदा और अवास्तविक किस्म के हैं. अच्छी दिखने वाली महिलाओं पर राय रखने की जगह अपने समय का बेहतर सदुपयोग कीजिए. मुझे बेहतरीन ज़िंदगी मिली है और आपकी किसी भी राय की कोई ज़रूरत नहीं.
मैं आपकी बुरी एनर्जी आपके पास ही भेज रही हूं. बेहतर बनिए, हॉबी अपनाइए, अच्छा खाइए, अपने दोस्तों से बात कीजिए, मुस्कुराइए. वो सब कीजिए जिससे आपको एक खुश और खूबसूरत महिला को ये बताने की ज़रूरत न पड़े कि वो वैसी नहीं दिख रही जैसा आप चाहते हैं.
बता दें कि एयरपोर्ट से आयशा के फोटोज़ और वीडियोज़ आने के बाद लोगों ने उनके लुक्स को लेकर फालतू बातें लिखीं. किसी ने लिखा कि सर्जरी के बाद उनका चेहरा बिगड़ गया, कोई कह रहा था कि वो लिप फिलर के साथ अच्छी नहीं लग रही हैं. पहली बात तो आयशा ने किसी से भी कोई राय नहीं मांगी थी. इंटरनेट की जनता ने खुद को ये अधिकार दे दिया कि वो किसी भी महिला के शरीर पर जैसा चाहें वैसा कमेंट कर सकते हैं. आयशा ने अपने मैसेज में ऐसे ही ट्रोल करने वाली जनता को हड़का दिया.
बता दें कि आयशा ने साल 2004 में आई ‘टार्ज़न: द वंडर कार’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. हालांकि वो इससे काफी पहले ‘सोचा न था’ शूट करना शुरू कर चुकी थीं. लेकिन किसी वजह से वो फिल्म देरी से रिलीज़ हुई. आयशा ने आगे चलकर ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. नागेश कुकुनूर की ‘मोड़’ उनकी आखिरी रिलीज़ हुई फिल्म थी.