The Lallantop

Avengers: Endgame ने विश्व सिनेमा इतिहास के सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

मार्वल के फैंस छोड़िए प्रोड्यूसर डायरेक्टर तक ने ऐसे रिस्पॉन्स की उम्मीद न की होगी.

post-main-image
रॉबर्ट डाउनी जू., क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, और स्कारलेट जोहैन्सन स्टारर 'एवेंजर्स: एंडगेम' को जोसफ और एंथनी रूसो ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
'एवेंजर्स: एंडगेम' का फितूर दुनिया के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म रिलीज़ हुए चार दिन हो चुके हैं. बावजूद इसकी व्यूइंग में ज़्यादा कुछ फर्क अब तक आया नहीं है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लगातार ज़ारी है. ये फिल्म दुनियाभर से (26 अप्रैल) पहले चीन में रिलीज़ हुई थी (23 अप्रैल को). चीन का फिल्मों के लिहाज़ से पिछले कुछ सालों में बूमिंग मार्केट बनकर उभरा है. इंडिया की फिल्में अपने यहां से ज़्यादा वहां कमाई करती हैं. 'एवेंजर्स' के मेकर्स को फिल्म को वहां पहले रिलीज़ करना फायदे का सौदा लगा. और अब उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा है.
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने चीन से पांच दिन में और वर्ल्डवाइड तीन दिनों को मिलाकर अब तक 8381 करोड़ रुपए (1.2 बिलियन डॉलर) से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. इसमें चीनी बॉक्स ऑफिस का योगदान तकरीबन 2200 करोड़ रुपए (330 मिलियन डॉलर) है. पहले वीकेंड में एक बिलियन का आंकड़ा छूने वाली ये विश्व सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म बन गई है. 'एवेंजर्स' सीरीज़ की पिछली फिल्म 'इनफिनिटी वॉर' को ये नंबर छूने में 11 दिन का समय लगा था.
रॉबर्ट डाउनी जू., क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, और स्कारलेट जोहैन्सन स्टारर 'एवेंजर्स: एंडगेम' को जोसफ और एंथनी रूसो ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपनी सीरीज़ की पिछली सभी फि ल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


अगर इंडिया की बात करें, तो फिल्म ने रिलीज़ के तीन दिनों में यानी रविवार तक 157.20 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. 2019 में पहले वीकेंड में अब तक कोई भी फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है. इस साल इंडिया रिलीज़ हुई फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन हम नीचे जानेंगे.
1) केसरी- 78.07 करोड़ रुपए (चार दिन का वीकेंड) 2) गली बॉय- 72.45 करोड़ रुपए (चार दिन का वीकेंड) 3) कलंक- 66.03 करोड़ रुपए (पांच दिन का वीकेंड) 4) टोटल धमाल- 62.40 करोड़ रुपए  5) मणिकर्णिका- 42.55 करोड़ रुपए 6) कैप्टन मार्वल- 40.71 करोड़ रुपए 7) उड़ी- ज सर्जिकल स्ट्राइक- 35.73 करोड़ रुपए
(नोट: जिन फिल्मों के आगे दिनों की संख्या नहीं लिखी है, उनका वीकेंड तीन दिन का ही रहा है.)

'एवेंजर्स: एंडगेम' ने रिलीज़ के पहले दिन अमेरिका में तकरीबन 2443 करोड़ रुपए से ज़्यादा (350 मिलियन डॉलर), दुनिया के बाकी हिस्सों 5997 करोड़ रुपए (859 मिलियन डॉलर) यानी टोटल हुआ 8440 करोड़ रुपए (1.2 बिलियन डॉलर). इसमें इंडिया का योगदान है 187 करोड़ रुपए (सोमवार को 30 करोड़ रुपए मिलाकर) यानी 26.7 मिलियन डॉलर. 'एवेंजर्स: एंडगेम' 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाली मार्वल स्टूडियो की आठवीं फिल्म बन गई है. और इस साल की दूसरी. मार्च में रिलीज़ हुई कैप्टन मार्वल ने भी दुनियाभर से 1 बिलियन से ज़्यादा की कमाई की थी.


एवेंजर्स: एंडगेम का लल्लनटॉप रिव्यू आप यहां देख सकते हैं: