The Lallantop

'अवतार 2' ने दो दिन में इतने पैसे छाप लिए, जितने 2022 की कई फिल्में मिलकर नहीं कमा पाईं

यही ट्रेंड चलता रहा तो वीकेंड तक फिल्म रिकॉर्ड बना देगी!

Advertisement
post-main-image
जेम्स कैमरन की फिल्म ने दुनियाभर में अब तक करीब 1500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

जेम्स कैमरन की मैग्नम ओपस Avatar The Way of Water ने इंडिया में रिलीज़ होने के दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि यहां एक कैच है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अवतार 2’ ने दो दिन के भीतर 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है. फिल्मों के कलेक्शन को लेकर ग्रॉस और नेट जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं. ग्रॉस वो कमाई होती है जबतक टैक्स नहीं कटता, और नेट कलेक्शन वो कमाई है जो टैक्स कटने के बाद बच जाती है.

Advertisement

‘अवतार 2’ का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन देखें तो ये 100 करोड़ क्लब में दाखिल हो चुकी है. लेकिन नेट कलेक्शन के मामले में कहानी थोड़ी अलग है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. दूसरे दिन इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन पहुंचा करीब 45 करोड़ रुपए तक. उस हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 86 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. पहले दिन साउथ बेल्ट से फिल्म को अच्छा पुश मिला था. आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में फिल्म ने 16 दिसम्बर को 22 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. दूसरे दिन तस्वीर थोड़ी अलग रही. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन हिंदी बेल्ट में फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपए का नेट बिज़नेस किया. दूसरे दिन 30% का जम्प लेते हुए ये कलेक्शन 21 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. वहीं दूसरे दिन साउथ में ड्रॉप देखने को मिला. इंडिया में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है. कई देशों में इसे 14 दिसम्बर को भी रिलीज़ किया गया. उस लिहाज़ से भी फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इंडियन बॉक्स ऑफिस का मज़बूत कॉन्ट्रिब्यूशन दिख रहा है. फर्स्ट डे कलेक्शन को देखें तो ‘अवतार 2’ की सबसे ज़्यादा कमाई हुई नॉर्थ अमेरिका से. यहां फिल्म ने 36 मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया. दूसरे नंबर पर रहा चीन, जहां फिल्म ने पहले दिन 20 मिलियन डॉलर कमाए. तीसरे नंबर पर इंडिया का कलेक्शन रहा, जहां से फिल्म ने पहले दिन छह मिलियन डॉलर कमाए. 

दुनियाभर में फिल्म की कमाई करीब 1500 करोड़ रुपए तक चली गई है. वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडिया में यही ट्रेंड चलता रहा तो फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 130 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी.        

'अवतार 2' ने एडवांस बुकिंग में ग़दर काट दिया है,आंकड़े सिर घुमा देने वाले हैं

Advertisement

Advertisement