The Lallantop

'जवान 2' पर बोले एटली - "आप सभी को हैरान कर के रख दूंगा"

Atlee अपने कई इंटरव्यूज़ में Shah Rukh Khan की Jawan के सीक्वल पर बात कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी अपडेट दिया.

Advertisement
post-main-image
एटली ने कहा कि जल्द ही उनकी हॉलीवुड फिल्म का अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.

Shah Rukh Khan की Jawan के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी Atlee की डिमांड तगड़े तरीके से बढ़ी है. Salman Khan समेत तमाम बड़े स्टार्स से उनका नाम जुड़ता रहता है. हाल ही में उन्होंने Jawan पर बात की. दरअसल वो बीते फरवरी में में शरीक हुए थे. वहां से एक वीडियो रिलीज़ किया गया है. एटली से पूछा गया कि ‘जवान’ के सीक्वल का क्या सीन है. क्या वो फिल्म बन रही है. इस पर उनका कहना था:      

Advertisement

अभी उसे लेकर कुछ तय नहीं है. मैं कुछ लिखूंगा. आप सभी को हैरान करूंगा. हर फिल्म के सीक्वल बनने का चांस होता है लेकिन मैं अपनी ऑडियंस को अलग कंटेंट से सरप्राइज़ करता हूं. मैं इस पर कुछ करने की कोशिश करूंगा. बाकी देखते हैं.      

इसी इवेंट में पूछा गया था कि क्या वो और शाहरुख फिर से साथ में काम करना चाहेंगे. एटली ने बताया: 

Advertisement

बिल्कुल. जब मेरे पास ‘जवान’ से बेहतर सब्जेक्ट होगा तब मैं उनके पास जाऊंगा, उन्हें कहानी सुनाऊंगा. अगर उन्हें पसंद आती है तो हम दोनो ज़रूर साथ में काम करेंगे. मुझे लगता है कि मैं जो भी सुनाऊंगा, वो उन्हें पसंद आएगा. फिर भी मुझे एक अच्छी कहानी क्रैक करनी ही है. शाहरुख कुछ और ही हैं. मैंने अपनी ज़िंदगी में उनके जैसा कोई इंसान नहीं देखा. थैंक यू शाहरुख सर. मैं आपके पास आऊंगा सर, बस एक बार ‘जवान’ से बड़ी कहानी क्रैक कर लूं.    

‘जवान’ की रिलीज़ के बाद खबरें उठने लगी थीं कि एटली हॉलीवुड जा रहे हैं. वो वहां एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं. एटली ने अपने हॉलीवुड प्लान भी बताए. उन्होंने कहा:

मुझे बॉलीवुड पहुंचने में आठ साल लग गए. उम्मीद है कि अगले तीन सालों में आप वहां (हॉलीवुड में) एक बड़े अनाउंसमेंट के साथ कुछ होते हुए देखेंगे. 

Advertisement

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि एटली ‘दबंग 4’ बनाने वाले हैं. हालांकि अरबाज़ खान ने ऐसी बातों को फर्ज़ी बताया. उन्होंने कहा कि वो एटली से कभी मिले ही नहीं. उनकी तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक आ रहा है. इसे ‘बेबी जॉन’ के टाइटल से बनाया गया. एटली सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को कालीस ने डायरेक्ट किया है.         
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की फिल्म डायरेक्ट करने के लिए एटली 'जवान' से 100 परसेंट ज़्यादा फीस लेंगे!

Advertisement