Salman Khan और Atlee की फिल्म A6 के डिब्बाबंद होने की खबरें कई दिनों से आ रही हैं. कभी इसके भारी बजट को लेकर, कभी कास्टिंग को लेकर तो कभी एटली की फीस को लेकर खबरें आ रही हैं. फिर बताया गया कि मेकर्स ने सलमान की फिल्म पर पैसा लगाने से ही मना कर दिया है. ताज़ा अपडेट ये है कि एटली ने इस प्रोजेक्ट में हो रहे इतने उथल-पुथल के लिए सलमान खान से माफी मांगी है. साथ ही उनसे एक वादा भी किया है.
A6 बंद हुई, एटली ने सलमान से एक वादे के साथ माफी मांगी
अब Salman Khan और Atlee की फिल्म 2026 में बनेगी.

सलमान और एटली की A6 को इंडस्ट्री के कुछ बड़े कोलैबरेशन्स में से एक माना जा रहा था. एटली चाहते थे कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार भी हों. जिसके लिए उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन का नाम भी सुझाया. मगर दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त थे. फिर खबर आई कि एटली इस फिल्म में सलमान के सामने हॉलीवुड वाले विल स्मिथ को कास्ट करना चाहते थे. मगर मेकर्स उस पर भी नहीं माने. फिर हाई बजट को बताकर पिक्चर को बंद कर दिया गया. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एटली ने सलमान के सामने ये सारी बातें रखीं और माफी भी मांगी.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''सलमान खान और एटली के इस कोलैबरेशन के लिए मेकर्स को 200 करोड़ रुपये की नॉन-थिएट्रिकल डील मिल रही थी. अगर फिल्म में रजनीकांत भी होते तो ये अमाउंट बढ़कर 275 करोड़ रुपये हो जाता. क्योंकि तमिल इंडस्ट्री में इसकी डिमांड बढ़ती और इसका डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स और भी ज़्यादा हो जाता. 650 करोड़ रुपये के बजट पर बनने वाली फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 275 करोड़ के बिकते तो मेकर्स को बाकी लागत वसूल करना आसान हो जाता.''
मगर रजनीकांत की व्यस्तता की वजह से एटली ने ये फिल्म ना बनाने का फैसला किया. सोर्स ने बताया कि इसी चीज़ को लेकर एटली ने सलमान से मुलाकात की.
''एटली ने पिछले दिनों सलमान खान से मुलाकात की. उन्हें ये सारी बातें बताईं. सलमान ने भी उनकी बात सुनी और समझी. एटली ने सलमान से माफी मांगी और वादा किया कि वो अल्लू अर्जुन के साथ अगली फिल्म खत्म करके 2026 तक उनके साथ कोलैबरेट करेंगे. सलमान के साथ कोलैबरेट करने से पहले एटली एक दूसरी फिल्म बनाएंगे.''
बताया ये भी गया कि सलमान और एटली की ये मीटिंग अच्छे नोट पर खत्म हुई. डायरेक्टर और एक्टर के बीच किसी भी तरह का मन-मुटाव नहीं रहा. सलमान ने एटली को उनक अगली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. जिसे वो अल्लू अर्जुन के साथ बनाने जा रहे हैं. साथ में ये भी कहा कि वो अल्लू अर्जुन के काम को भी बहुत पसंद करते हैं. अब देखना होगा कि एटली और सलमान का मच अवेटेड कोलैबरेशन कब और किस फिल्म के लिए होता है.
बाकी रही बात एटली की तो वो अल्लू अर्जुन के साथ अपनी अलग फिल्म बनाने वाले हैं. उसे अब A6 के नाम से बुलाया जाएगा. क्योंकि ये एटली की छठवीं डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. उधर सलमान खान, एआर मुरुगादास के साथ 'सिकंदर' पर काम कर रहे हैं. जिसे इस साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: सलमान खान को छोड़ Allu Arjun के साथ फिल्म बनाएंगे Atlee