Aryan Khan की पहली वेब सीरीज The Bads of Bollywood हिट हो चुकी है. इतनी बड़ी हिट कि हफ्ते भर में ही लोग इसके सेकेंड सीजन की डिमांड करने लगे हैं. हालांकि सीरीज का क्लाइमैक्स देखकर ऐसा कहा जा रहा था कि ये लिमिटेड सीजन वाला शो ही रहेगा. मगर एक्टर Rajat Bedi ने खुद कन्फर्म कर दिया कि मेकर्स इसका दूसरा सीजन प्लान कर रहे हैं. रजत ने शो में Jaraj Saxena नाम के एक्टर का रोल किया है.
आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दूसरे सीजन पर काम चालू, रजत बेदी ने किया कन्फर्म
पब्लिक अभी से गेस करने लगी है कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दूसरे सीजन की कहानी क्या होने वाली है.
.webp?width=360)

न्यूज 18 से हुई हालिया बातचीत में रजत ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सेकेंड सीजन पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि इसमें उनके कैरेक्टर जरज सक्सेना को और एक्सप्लोर किया जाएगा. वो कहते हैं,
"हां, सीजन 2 बनाया जाएगा. फिलहाल इस पर काम चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि लोग सेकेंड सीजन में मुझे और भी ज़्यादा देखेंगे."
रजत लंबे समय तक फिल्मों से दूर थे. ये पूछे जाने पर कि वो इस शो का हिस्सा कैसे बने, रजत ने बताया,
"एक दिन मुझे एक साथी का सरप्राइज कॉल आया कि आर्यन मुझसे मिलना चाहता है. उस समय मैं कैनडा में था. आर्यन के ऑफिस ने मेरे कलीग से कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने मुझसे. मैं तुरंत मुंबई लौट आया. मुझे तारीख भी याद है- 21 या 22 दिसंबर 2022. आर्यन खुद मुझे लेने आया था. वो मुझसे मिलने को लेकर बहुत घबराया हुआ था. वो कई दिनों से सोच रहा था कि मुझसे क्या बात करनी है."
रजत बेदी ने बताया कि आर्यन स्टारकास्ट में केवल उनसे ही डायरेक्ट मिले थे. आर्यन ने रजत से कहा कि अगर वो ये रोल नहीं करते, तो इस किरदार को शो में लाया ही नहीं जाता. शो देखने के बाद इसका एहसास होता भी है. रजत के काम को लोगों ने काफ़ी पसंद किया और इंटरनेट उनके इस कमबैक को खूब सेलिब्रेट कर रहा है. खास बात ये है कि शो रिलीज होने से पहले IMDB पर उनकी पॉपुलैरिटी रैंकिंग 954 थी. मगर जनता से उन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि वो 945 रैंक की छलांग लगाकर टॉप 10 में आ गए. इस हफ्ते उनकी IMDb पॉपुलैरिटी रैंकिग 9 है.
पिछले दिनों समीर वानखेड़े ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मेकर्स पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. उनका कहना है कि इस शो में उनका अपमान किया गया है. इस घटना के बाद से पब्लिक कहने लगी है कि आर्यन को दूसरे सीजन का मटीरियल मिल गया है.
वीडियो: शाहरुख खान की कंपनी पर समीर वानखेड़े ने किया केस, वजह आर्यन खान की सीरीज से जुड़ी है