The Lallantop

रायपुर में स्टील प्लांट की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

Raipur Steel Plant Tragedy: हादसा शहर के बाहरी इलाके सिलतारा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद ‘गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड’ के प्लांट में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य कर रही हैं.

Advertisement
post-main-image
हादसा सिलतारा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद गोदावरी इस्पात लिमिटेड के प्लांट में हुआ. (फोटो- सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक प्राइवेट स्टील प्लांट की दीवार ढह जाने से छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कम से कम पांच और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हादसा शहर के बाहरी इलाके सिलतारा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद ‘गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड’ के प्लांट में हुआ. रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य कर रही हैं.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

Advertisement

एक इमारत की छत गिर गई, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और बचाव अभियान शुरू किया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, छह मज़दूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

एक स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि दोपहर 3 बजे के करीब ये घटना हुई, और 9 बजे तक भी प्लांट के प्रबंधन ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है कि क्या घटना हुई, कैसे हुई और कितने लोगों की मौत हुई.’

घायलों को इलाज के लिए देवेंद्र नगर में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस इलाके में ये घटना हुई, वो रायपुर के धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां के विधायक और छत्तीसगढ़िया एक्टर अनुज शर्मा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

घायलों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके, इसकी कोशिश की जा रही है. अधिकारियों से बात करके सुविधाएं और जांच सुनिश्चित की जा रही हैं.

अनुज शर्मा ने आगे कहा कि अगर किसी तरह की लापरवाही हुई है, तो जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?

Advertisement