Aryan Khan के डायरेक्टोरियल डेब्यू The Bads of Bollywood में Salman Khan ने कैमियो किया था. खबर है कि अब वो आर्यन की फुल फ्लेजेड फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इसके अलावा सलमान ने Kick 2 पर भी अपडेट दिया है.
सलमान खान को लेकर धुआंधर एक्शन थ्रिलर डायरेक्ट करने जा रहे हैं आर्यन खान?
सलमान खान का लाइन-अप पिछले दिनों गड़बड़ चल रहा था. मगर अब उनकी चार फिल्में पाइपलाइन में हैं.
.webp?width=360)

कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज़ के बाद आर्यन फिल्में डायरेक्ट करेंगे. उनकी पहली मूवी एक सुपरहीरो प्रोजेक्ट हो सकता है, जिसमें लक्ष्य ललवानी को कास्ट करने की चर्चा है. दूसरी मूवी वो शाहरुख खान के साथ कर सकते हैं. इसकी जानकारी भी पिछले दिनों सामने आई. ताज़ा रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन, सलमान के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने वाले हैं. इस मूवी में सलमान के अलावा एक यंग एक्टर की ज़रूरत भी होगी. इसके लिए रणवीर सिंह और वरुण धवन में से किसी को कास्ट करने की चर्चा है. हालांकि अभी ये केवल इंटरनेट की हवा-हवाई खबरें हैं. ऑफिशियल कंफर्मेशन के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.
आर्यन की मूवी के अलावा सलमान ने 'किक 2' के सीक्वल को लेकर भी तगड़ी अपडेट दे डाली है. दरअसल 'बिग बॉस 19' के सीजन फिनाले में वो कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली मूवी को लेकर अपडेट दी. उन्होंने बताया कि इस वक्त वो 'किक 2' पर काम कर रहे हैं और उसमें वो प्रणीत का नाम ज़रूर रेकमेंड करेंगे. हालांकि फिलहाल इस फिल्म को लेकर सलमान ने ही बात की है. किसी और ने ‘किक 2' बनने की बात कंफर्म नहीं की है. हो सकता है सलमान ने बात-बात में ‘किक 2’ का ज़िक्र कर दिया हो. क्योंकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी समय पहले से तैयार है. मगर फिर भी फिल्म बन नहीं पा रही है.
हालांकि सलमान ने खुद कहा कि ‘किक 2’ बन रही है, इसलिए इस खबर को इतनी हवा मिली. इन फिल्मों ने सलमान खान के फिल्म लाइन-अप को मज़ेदार बना दिया है. सलमान अपनी अली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. 27 दिसंबर यानी सलमान के बर्थडे के दिन इस फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किए जाने की खबरें हैं. पिछले दिनों ये भी कंफर्म हुआ कि प्रोड्यूसर दिल राजू के साथ सलमान एक पैन इंडिया फिल्म करेंगे. उसके बाद आर्यन खान वाली फिल्म है. ‘किक 2’ पर तो सलमान ने खुद बात कर ली है. अब देखना ये होगा कि इस लाइन-अप में से कितनी फिल्में बनती हैं.
फिलहाल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ ही उनकी इकलौती कंफर्म्ड फिल्म है. इसे अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है. इसका टीज़र 27 दिसंबर को आएगा. खबरें हैं कि सलमान खान इसे ईद के मौके पर यानी 19 मार्च 2026 पर रिलीज़ करना चाहते हैं. मगर उनके लिए ये राह आसान नहीं होगी. क्योंकि इसी दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, यश की ‘टॉक्सिक’ और अजय देवगन की ‘धमाल 4’ भी रिलीज़ होनी हैं.
वीडियो: आर्यन खान के फ्यूचर प्लान क्या हैं, सुपरहीरो फिल्म के बाद अपने पिता शाहरुख़ खान को कास्ट करेंगे?














.webp)
.webp)
.webp)





