The Lallantop

आईफोन का ये ऐड हमारी घिसी-पिटी इमेज ही क्यों दिखाता है

सौ साल पहले भी हमारी यही छवि लोगों के सामने थी, तो क्या हमने इतने सालों में जरा सी तरक्की नहीं की?

Advertisement
post-main-image
Source- Youtube
लगभग हफ्ते भर पहले एप्पल का एक नया ऐड आया है. 'द ह्यूमन फैमिली' नाम से. ये उनकी ओलंपिक की अपनी तरफ से तैयारी थी. खेल रहे देशों के लोगों को इस ऐड में दिखाया गया है. जैसा कि आपने किसी भी फिल्म के पहले देखा होगा. 'Shot on iPhone' वाले कैंपेन से ये अपना प्रचार करते हैं. अब देखिए दिक्कत कहां है. इसमें इंडिया की तीन तस्वीरें दिखाई गईं हैं. एक तस्वीर में दो लड़के एक घाट पर बैठे हैं. अगली तस्वीर में एक किसान आसमान को ताक रहा है. तीसरी तस्वीर एक साधु की है. दिक्कत ये है कि भारत का मतलब सिर्फ किसान या साधु-संत नहीं है. भारत मतलब सिर्फ नदी के घाट, संन्यासी, किसान और खेत नहीं है. ये सच है कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है. हम इनसे कितना घुले-मिले हैं इसमें कोई डाउट नहीं, लेकिन जब बाहर यही चीजें जाती हैं तो एक स्टीरियोटाइप बनता है. भारत चले जाओ, गंगा नहा लो. गरीब किसान रहते हैं. जो गांवों में रहते हैं. आज भी खेती के लिए आसमान तकते हैं. 14012468_1286767371394966_1944904829_o 13987764_1286766931395010_1055695443_o 14012340_1286762818062088_111817336_o उसी वीडियो में दूसरे देश की अकेली घूमती लड़की दिखती है. फक्कड़ से सयाने अंकल दिखते हैं. हंसते-खिलखिलाते कपल दिखते हैं. समंदर में गोते लगाते कपल दिखते हैं. बच्चे दिखते हैं. कोई गाल में साबुन लगा खिलखिलाता है. खुश-खुश सी लड़कियां दिखती हैं. पर भारत के नाम पर वही दिखता है जो आज से साठ साल पहले भी दिखाया जा रहा था. क्या हमारे यहां बच्चे नहीं होते. या कपल नहीं होते. कहने को इस वीडियो में कुछ गलत नहीं है. पर आप समझिए गलत क्या है. विज्ञापन होते हैं असर डालने को और अगर इस विज्ञापन से किसी के भी मन में हमारी वही नदी तीर वाली छवि बनती है तो इतने सालों में हमने कुछ नहीं किया क्या? हम भी न्यूक्लियर पॉवर हैं यार, चंदा-मंगल कहां नहीं पहुंचे हैं? और तुम दिखाते हो कि हमारा किसान आसमान निहार रहा है. ये उतना ही गलत है जितना औरत को घर के काम करते दिखाना. या किसी प्रदेश विशेष के आदमी को हर जगह नौकर या रिक्शे वाला दिखाना. https://www.youtube.com/watch?v=ztMfBZvZF_Y

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement