The Lallantop

'एनिमल' और संदीप रेड्डी वांगा के बचाव में क्या कह गए अनुराग कश्यप?

बकौल अनुराग, आज कल 'अजेय' जैसी मौकापरस्त फिल्में बन रही हैं. इस तरह की फिल्मों के बारे में वो बात करना भी पसंद नहीं करते.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप का कहना है कि संदीप रेड्डी वांगा कन्विक्शन वाले इंसान हैं.

Anurag Kashyap का मानना है कि आज सिनेमा पर अवसरवाद हावी हो गया है. बकौल अनुराग, आइडियोलॉजी या एजेंडा पर फिल्म बनाना भी ग़लत नहीं हैं. मगर मौकापरस्ती के चलते बनी फिल्मों के बारे में वो कोई बात करना पसंद नहीं करते. अनुराग को उनमें कन्विक्शन नज़र नहीं आता. वहीं, Sandeep Reddy Vanga की Animal और Mohit Suri की Saiyaara को वो कन्विक्शन के साथ बनी फिल्में मानते हैं. ‘एनिमल’ उन्हें पसंद आई थी. वो वांगा की फिल्ममेकिंग स्टाइल को भी पसंद करते हैं. पिछले दिनों जब अनुराग दी लल्लनटॉप के ख़ास कार्यक्रम सिनेमा अड्डा में आए, तो वांगा और उनकी फिल्म ‘एनिमल’ के बारे में भी बात की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बातचीत में अनुराग ने कहा,

“कई लोग हैं जो एक तरह की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. चूंकि उनमें उनका यक़ीन है, इसलिए वो उस तरह की फिल्में बनाते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मगर अवसरवादी फिल्मों के बारे में मैं कोई बात करना ही नहीं चाहता. मार्केट मौकापरस्त हो चला है. ये कोई ट्रेंड या एजेंडा नहीं है. बस मौका दिख रहा है, और आदमी फायदा उठाना चाहता है. ‘अजेय’ सहित ऐसी कई फिल्में हैं जो अवसरवादी फिल्में हैं. ऐसी फिल्मों में मुझे कोई कन्विक्शन नज़र नहीं आता. ”

Advertisement

स्टाइल ऑफ फिल्ममेकिंग की बात चली, तो वांगा ब्रैंड ऑफ सिनेमा और ‘एनिमल’ का ज़िक्र भी आया. संदीप रेड्डी वांगा के बारे में अनुराग ने कहा,

“एनिमल कन्विक्शन से आई फिल्म थी. वो कन्विक्शन वाला आदमी है. बतौर इंसान वो कैसा है, इसके बारे में 10 लोग, 10 तरह की बातें करते हैं. मगर मैं कैंसिल कल्चर में विश्वास नहीं रखता. मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि अगर मुझे किसी से कोई‍ दिक्कत होगी, तो मैं उससे बैठकर बात करूंगा. मैं ऐसा ही करता हूं.”

हम बताते चलें कि अनुराग पहले भी संदीप रेड्डी वांगा के पक्ष में मज़बूती से बात कर चुके हैं. यहां तक कि ‘एनिमल’ देखने के बाद उन्होंने वांगा की तारीफ करते हुए  सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी. लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर और फिल्ममेकर नीरज घेवान ने इसके लिए अनुराग की आलोचना भी की थी. वरुण ने अनुराग की इस पोस्ट पर कमेंट किया ‘नो’. यानी अनुराग ने जो किया, वो वरुण को सही नहीं लगा. वहीं, नीरज घेवान ने उनकी पोस्ट में कमेंट लिखा- ‘क्रिंज’. क्रिंज शब्द को अमूमन किसी चीज़ को शर्मनाक बताने के लिए किया जाता है. या ऐसी किसी चीज़ के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है, जो आपको असहज करती है.

Advertisement
anurag
संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ करते हुए अनुराग ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट डाली थी.

बहरहाल, अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ‘गुलाल’, ‘देव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ उनकी सबसे सफल फिल्मों में शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘निशानची’ रिलीज़ हुई है. फिलहाल ये सिनेमाघरों में लगी हुई है. ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो इसमें लीड रोल्स में हैं. आने वाले समय में अनुराग ‘डकैत’ में एक्ट करते नज़र आएंगे. इसमें मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष लीड रोल में हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान खान को गुंडा कहा था, एक्टर ने फिर भी उनकी फिल्म प्रमोट कर दी

Advertisement