The Lallantop

अनुभव सिन्हा ने बताया- 'जब शाहरुख ने 'रा-वन' को फ्लॉप कहा, तो दिल ही टूट गया'

''रा-वन' में शाहरुख खान ने अपना सबकुछ झोंक दिया था. उन्हें तकलीफ हुई, जब पिक्चर नहीं चली.''

Advertisement
post-main-image
'रा-वन' का पोस्टर. दूसरी तरफ एक मौके पर अनुभव सिन्हा और शाहरुख खान.

Anubhav Sinha की नई फिल्म आ रही है Bheed. प्रमोशंस चल रहे हैं. अनुभव ने बीते दिनों 'मुल्क' बनाकर अपना ट्रैक चेंज किया. इससे पहले वो Tum Bin, Dus और Cash जैसी फिल्में बना रहे थे. मगर Shahrukh Khan की फिल्म होने के नाते Ra-One उनके करियर की सबसे बड़ी पिक्चर थी. थोड़ी अलग फिल्म थी. बनाने में बहुत पैसा लगा था. सक्सेसफुल नहीं मानी गई. हालिया इंटरव्यू में अनुभव ने बताया कि उसे सब लोग फ्लॉप कहते थे. चलता है. मगर जब शाहरुख ने 'रा-वन' को फ्लॉप कहा, तो उनका दिल टूट गया.

Advertisement

अनुभव सिन्हा की 'रा-वन', 'कृष' के पीछे इंडिया की दूसरी सुपरहीरो फिल्म थी. अपने समय के लिहाज से टेक्निकली अडवांस्ड थी. मॉडर्न अप्रोच के साथ बनाई गई थी. शाहरुख को फिल्म से उम्मीदें थीं. मगर 'रा-वन' शाहरुख की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए था. इंडिया नेट कलेक्शन रहा था 114 करोड़ रुपए. अनुभव ने इस पूरे मैटर पर Connect FM Canada से बात की. उन्होंने कहा-

'''रा-वन' को रिलीज़ हुए 12 साल हो गए. जैसे ही ये फिल्म आई, लोगों ने इसे फ्लॉप कहना शुरू कर दिया. मगर मैंने कभी नहीं कहा. मैंने टीवी पर देखा कि शाहरुख खान खुद उसे फ्लॉप कह रहे हैं. मेरा दिल टूट गया. मैंने सोचा, 'शाहरुख ऐसा कैसे कह सकते हैं?' उसके बाद मैंने भी फिल्म को फ्लॉप कहना शुरू कर दिया. फिर मुझे लोगों ने बताया कि उसने ठीक-ठाक कमाई की थी.


 

शाहरुख ने इस फिल्म में सबकुछ झोंक दिया था. उन्हें तकलीफ हुई होगी. शायद तभी उन्होंने ऐसा कहा. उन्होंने जो कहा, वो सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. तब मैं भी यंग था.''  

Advertisement
shahrukh khan, ra-one,
‘रा-वन’ के पोस्टर पर शाहरुख खान.

हालांकि अनुभव मानते हैं कि फिल्म ने वैसा परफॉर्म नहीं किया, जैसा उसे करना चाहिए थे. मगर हालत इतनी भी खराब नहीं थी. बकौल अनुभव,

''उसने तब इंडिया में 135 करोड़ रुपए (ग्रॉस कलेक्शन) कमाए थे. मगर वैसा परफॉर्म नहीं किया, जैसा हम चाहते थे. फिर भी मामला ठीक था. हम अब भी उस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, इसका मतलब कि वो फ्लॉप तो डेफिनेटली नहीं थी.''  

'रा-वन' की रिलीज़ से पहले उसके इर्द-गिर्द एक बड़ी नेगेटिव सी वाइब बन गई थी. फिल्म देखने से पहले वाले वर्ड ऑफ माउथ ने बहुत नुकसान किया. बावजूद इसके फिल्म ने 114 करोड़ रुपए इंडिया से कमाए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ रुपए के पार रहा. फिर भी रा-वन हिट नहीं मानी गई.

Advertisement

'रा-वन' में शाहरुख ने डबल रोल्स किए थे. जी-वन नाम का एक वीडियो गेम कैरेक्टर, जो किसी ग्लिच की वजह से रियल लाइफ में आ जाता है. दूसरा किरदार था शेखर सुब्रमण्यम नाम का. जो उस वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में काम करता था. इनके अलावा करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म का हिस्सा थे. 'छम्मक छल्लो' गाने के लिए पॉपुलर अमेरिकन सिंगर Akon को बुलाया गया था. कहने का मतलब इसे बनाने में कोई कमी नहीं रखी गई थी. मगर हर पिक्चर की अपनी किस्मत होती है. क्या चलेगा और क्या नहीं, इसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया. 

वीडियो: शाहरुख खान के साथ 'रा वन' बना चुके अनुभव सिन्हा ने बताया फिल्म फ्लॉप क्यों हो गई थी

Advertisement