The Lallantop

'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी को कितनी फीस मिली?

Animal में Triptii Dimri की फीस Ranbir Kapoor से बहुत कम है. मगर तृप्ति पॉपुलैरिटी के मामले में देश के सभी सेलेब्रिटीज़ को पछाड़ टॉप पर पहुंच गई हैं.

post-main-image
'एनिमल' के एक सीन में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी.

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनमें काम करने वाला हर एक्टर स्टार बन जाता है. Animal वैसी ही फिल्म साबित हो रही है. Ranbir Kapoor से ज़्यादा लाइमलाइट Bobby Deol ले उड़े. मगर इस फिल्म की असली स्टार Triptii Dimri मानी जा रही हैं. 'एनिमल' में उनका छोटा सा रोल था. मगर लोगों को बड़ा पसंद आया. इसके बाद से उन्हें 'भाभी 2' और 'नेशनल क्रश' जैसे उपनामों से बुलाया जा रहा है. उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में Suhana Khan और Khushi Kapoor जैसे सेलेब्रिटीज़ को पीछे छोड़ दिया है. इसी बीच 'एनिमल' में तृप्ति की फीस के बारे में भी पता चला है.

'एनिमल' में तृप्ति ने ज़ोया नाम का कैरेक्टर प्ले किया है, जो रणबीर के किरदार के प्रेम में पड़ जाती है. पोस्ट-क्रेडिट सीन के आधार पर ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 'एनिमल पार्क' में तृप्ति ही लीड रोल कर सकती हैं. Lifestyle Asia नाम के पोर्टल के मुताबिक 'एनिमल' के लिए तृप्ति को मात्र 40 लाख रुपए की फीस मिली है. रणबीर कपूर की फीस 70 करोड़ रुपए बताई गई है. बॉबी देओल और रश्मिका मंदन्ना को मिले 4-4 करोड़ रुपए. वहीं अनिल कपूर की फीस 2 करोड़ रुपए रही. हालांकि इस जानकारी को वेरिफाई नहीं किया जा सका है. मगर 'एनिमल' ने तृप्ति को जितना एक्सपोज़र दिया है, उससे उनका मार्केट रेट जल्द ही आसमान छूएगा.

सिनेमा पोर्टल IMDB हर हफ्ते सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी करता है. इस हफ्ते तृप्ति डिमरी ने इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया है. यानी वो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में देश की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का नाम है. वहीं फिल्म में बॉबी देओल के करीबी दोस्त का रोल करने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा इस लिस्ट में 9वें नंबर पर रहे. शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान ने 'द आर्चीज़' से अपना फिल्म एक्टिंग करियर शुरू किया. उन्हें IMDB की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में 7वीं रैंक मिली है. श्रीदेवी की बेटी और 'द आर्चीज़' में सुहाना की को-स्टार खुशी कपूर इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रहीं.

इतना ही नहीं 'एनिमल' के बाद से तृप्ति डिमरी की इंस्टाग्राम फॉलोइंग में भयंकर उछाल आया है. पहले उन्हें इंस्टाग्राम पर 6 लाख लोग फॉलो करते थे. मगर 'एनिमल' की रिलीज़ के बाद उनकी फॉलोइंग 3.7 मिलियन यानी 37 लाख पहुंच गई है.  

तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' की रिलीज़ के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में उनके सीन्स से उनके माता-पिता खुश नहीं थे. क्योंकि वो रणबीर कपूर के साथ बहुत सारे इंटीमेट सीन्स का हिस्सा थीं. मगर उन्होंने अपने पैरेंट्स को समझाया कि ये उनका काम है. कुछ रियल नहीं है. तब जाकर वो मानें. मगर तृप्ति पर्सनली इन सीन्स को फिल्माना बहुत मुश्किल नहीं मानती. उनके हिसाब से 'बुलबुल' में उनका रेप सीन, उनके लिए शूट करना बेहद मुश्किल था. सिर्फ एक्टर ही नहीं, इन्सान के तौर पर भी.

आने वाले दिनों में तृप्ति डिमरी दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. पहली पिक्चर है 'मेरे महबूब मेरे सनम' (टेंटेटिव टाइटल). आनंद तिवारी डायरेक्टेड इस फिल्म में वो विकी कौशल के साथ नज़र आएंगी. ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसे 2024 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. तृप्ति की दूसरी फिल्म का नाम है 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो'. इस फिल्म में तृप्ति के साथ राजकुमार राव नज़र आने वाले हैं. ये एक सोशल कॉमेडी होगी. इसे 'ड्रीम गर्ल' फेम राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं.