Ranbir Kapoor की Animal अपने रिलीज़ से पहले ही सुर्खियां बटोर रही थी. रिलीज़ के बाद भी इसे अपने हाइपर वायलेंट स्टैंड के लिए सोशल मीडिया पर क्रिटीसाइज़ किया रहा है. तमाम क्रिटिसिज्म के बाद भी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर काफी शोर मचा चुकी है. इसी बीच फिल्म के निर्देशक Sandeep Reddy Vanga के कई इंटरव्यूज़ भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही कुछ इंटरव्यूज़ में उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ क्रिटिक्स को 'अशिक्षित' और 'गंवार' बुलाया.
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, "ये क्रिटिसिज्म नहीं, बल्कि लोगों की मेरे खिलाफ व्यक्तिगत घृणा है"
Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद कई इंटरव्यूज़ दिए. ऐसे ही कुछ इंटरव्यूज़ में उन्होंने अपने क्रिटिक्स को दिया एक स्ट्रांग मैसेज.
.webp?width=360)
Connect FM Canada के साथ हुई बातचीत में संदीप ने कहा कि कुछ लोग उनकी फिल्म के कुछ ही पॉइंट्स पर ध्यान दे रहे हैं. ये लोग फिल्म को पूरी तरह से नहीं समझ रहे हैं. वांगा ने Connect FM Canada को बताया
अगर नैतिकता पिक्चर में आएगी, तो आप ये फिल्म नहीं बना सकते.
इसी में उन्होंने आगे कहा
अगर सब नैतिकता पर ध्यान देना चाहते हैं, तो हमें फिल्म्स नहीं कार्टून्स बनाने चाहिए. लोग कह रहे हैं कि बच्चे थिएटर्स से रोकर बाहर निकल रहे हैं, हाई स्कूल की लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. ये मूवी बच्चों के लिए है ही नहीं, ये एक A सर्टिफाइड फिल्म है.
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, “ये क्रिटिसिज्म नहीं बल्कि लोगों की मेरे खिलाफ व्यक्तिगत घृणा है”.
हाल ही में, वांगा ने Galatta Plus नाम के चैनल को भी इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने एनिमल के पॉपुलर 'लिक माय शू' सीन का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि लोग उस सीन को गलत तरीके से देख रहे हैं. उस सीन में रणबीर का किरदार तृप्ति के किरदार से अपने जूते चटवा रहा है. क्रिटिक्स ने इसे मिसोजीनिस्ट कहा. पर संदीप के लिए ये सीन दोनों किरदारों के रिश्ते को समझने के लिए एक हाई पॉइंट था. जो बकौल क्रिटिक्स ने मिस कर दिया. सीन के सन्दर्भ में उन्होंने कहा,
कोई मेरे क्राफ्ट के बारे में बात नहीं कर रहा है. बल्कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे एक मेल किरदार एक फीमेल किरदार के साथ पेश आ रहा है, और बस रिव्यू ख़त्म. ये लोग इसे बहुत ज़्यादा पर्सनल ले रहे हैं.
जब संदीप से होस्ट भारद्वाज रंगन ने पूछा कि क्या एनिमल में रणबीर का किरदार एक मिसोजीनिस्ट है. इसपर वांगा ने जवाब दिया
नहीं, न ही रणविजय, न ही कबीर, न ही अर्जुन और न ही मैं. मेरे अनुसार, ये शब्द मेरे कैरेक्टर्स के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
इन दोनों ही इंटरव्यूज़ में संदीप रेड्डी वांगा अपने क्रिटिक्स को एक स्ट्रांग मैसेज देते हुए नज़र आरहे थे. उन्होंने ये भी बताया
मुझे क्रिटिक्स से फ़र्क़ नहीं पड़ता. न ही मेरी राइटिंग पर कोई असर आता है. लाखों लोग मेरा काम पसंद कर रहे है. लोग ऐसा अंदेशा लगा रहें हैं कि मैंने एनिमल का लास्ट सीन जान बूझकर, कबीर सिंह के क्रिटिक्स को जवाब देने के लिए डाला है. पर असल में ऐसा कुछ भी नहीं है. वो बस एक एटीट्यूड था.
इन दोनों ही इंटरव्यूज़ में वांगा ने बताया कि कबीर सिंह के बाद से उनके काम के खिलाफ क्रिटिसिज़्म काफी बढ़ गया है. उनके अनुसार, लोग उनकी फिल्मों को बिना कॉन्टेक्स्ट समझने की गलती करते हैं. 'एनिमल' पूरी दुनिया में आठ सौ करोड़ रूपए से ऊपर कमा चुकी है. सोशल मीडिया पर काफी मिक्स्ड रिव्यूज़ पाने के बाद भी फिल्म का बज़ कायम है. वांगा के फैन्स 'एनिमल' के सीक्वल, Animal Park के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. वांगा अभी अपने आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास बतौर हीरो दिखाई देंगे.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं ख़ुशी वत्स ने लिखी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग आंकड़ों में कुछ नंबर्स का अंतर