Disney+Hotstar सीरीज़ The Night Manager की कास्ट The Kapil Sharma Show पर पहुंची थी. ये कपिल के शो का सीज़न फिनाले था. यानी इस सीज़न का आखिरी एपिसोड. उसके बाद कपिल और उनकी टीम कुछ विदेशी टूर और छुट्टियों के लिए ब्रेक पर जा रही है. खै़र, इस एपिसोड में कपिल ने 'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर के कपड़ों की तारीफ की. यहां अनिल ने अपने कपड़ों से जुड़ा एक किस्सा बताया. जब Salman Khan उनके कपड़ों का बिल देखकर हैरान रह गए थे.
"सलमान मेरे कपड़ों का बिल देखकर बोले, इतने महंगे कपड़े मैंने पूरे करियर में नहीं पहने"
अनिल कपूर ने ये पोल भी खोल दी कि अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो पर आने के पैसे लेते हैं.


'द कपिल शर्मा शो' के आखिरी एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला, रवि बहल, तिलोत्तमा शोम और अनिल कपूर पहुंचे थे. ये एपिसोड टीवी पर दिखाया जा चुका है. सोनी लिव के प्रीमियम मेंबर्स भी पूरा एपिसोड ऑनलाइन देख सकते हैं. इस सब के साथ मेकर्स ने इस एपिसोड के कुछ प्रोमो भी रिलीज़ किए हैं. इनमें से एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें अनिल कपूर को छेड़ते हुए कपिल पूछते हैं-
"आपने शो में बड़े स्टाइलिश कपड़े पहने हैं. ये शो के स्क्रिप्ट की डिमांड थी?"
इस पर अनिल कपूर ने कहा-
"नहीं, ये मेरी डिमांड थी."
फिर कपिल ने अनिल को उनके ड्रेस सेंस पर कॉम्प्लिमेंट किया. बात आगे बढ़ी. यहीं पर अनिल कपूर ने अपने कपड़ों और सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा-
"मैं सलमान खान साहब के साथ एक फिल्म कर रहा था. वहां मेरे कपड़ों का जो बिल आया, वो बहुत ज़्यादा था. उसे देखने के बाद सलमान ने कहा, 'कपड़ो का इतना बिल मेरे पूरे करियर में नहीं आया.' मैंने उन्हें कहा, 'आप इतने हैंडसम हैं. आप तो जीन्स और टी-शर्ट भी अच्छे दिखेंगे. मगर मुझे तो अच्छे कपड़े भी पहनने पड़ेंगे न.' "
सलमान खान अधिकतर मौकों पर जीन्स और टी-शर्ट ही पहने नज़र आते हैं. और ये सभी टी-शर्ट्स उनकी क्लोदिंग लाइन बीइंग ह्यूमन की होती हैं. ख़ैर, अनिल कपूर और सलमान खान ने 'बीवी नंबर 1', 'सलाम-ए-इश्क', 'नो एंट्री', 'युवराज' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
इस शो में अनिल कपूर ने अक्षय कुमार की भी पोल खोल दी. कपिल ने अनिल कपूर को चिढ़ाते हुए कहा कि वो पिछली बार ‘जुग जुग जियो’ के लिए उनके शो पर आए थे. वो भी उनका आखिरी एपिसोड था. अब वो ‘द नाइट मैनेजर’ के लिए आए हैं. ये भी सीज़न का आखिरी एपिसोड है. इस पर अनिल कपूर ने कहा कि अक्षय कुमार उनके सीज़न के पहले एपिसोड पर आते हैं. मगर वो पैसे लेते हैं. जबकि वो ये शो फ्री में करते हैं.
बहरहाल, आने वाले दिनों में अनिल कपूर, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में नज़र आने वाले हैं. वहीं सलमान अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि 10 नवंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली है.
वीडियो: मैटिनी शो: स्लमडॉग मिलेनियर के डायरेक्टर ने अनिल कपूर की फिल्म देखकर क्या बोल दिया?