साल 2022 में फिल्म आई Bhool Bhulaiyaa 2. Kartik Aryan स्टारर इस मूवी को लोगों ने पसंद भी किया. बस, Vidya Balan की कमी खल गई. अब मेकर्स ने अनाउंस किया है कि 'भूल-भुलैया' के तीसरे पार्ट में विद्या नज़र आएंगी. डायरेक्टर Anees Bazmee ने इस बात को कंफर्म भी किया और बताया कि तीसरे पार्ट में कार्तिक, विद्या बालन के साथ Akshay Kumar होंगे या नहीं.
'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार की कास्टिंग पर क्या बोले डायरेक्टर
साल 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa में Vidya Balan ने 'मंजुलिका' का रोल प्ले किया. 'भूल-भुलैया' के तीसरे पार्ट में भी विद्या नज़र आएंगी.

ज़ूम डॉट कॉम से बात करते हुए अनीस ने अक्षय कुमार की कास्टिंग पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'भूल-भुलैया 3' में अक्षय कुमार होंगे? तो बोले,
''नहीं, अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं मगर दुर्भाग्य से मुझे ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही जिसे लेकर मैं उनके साथ काम कर सकूं. आगे भविष्य में हो सकता है मैं उनके साथ काम करूं. मगर 'भूल भुलैया 3' में नहीं.''
अनीस बज़्मी ने ये भी बताया कि 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी. विद्या बालन पर भी बात करते हुए अनीस ने कहा,
''विद्या बालन मेरी फिल्म में काम करने को तैयार हुई हैं. जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं. मुझे याद है जब मैंने उन्हें कॉल किया था और उन्होंने मुझे हां कहने में बिल्कुल भी समय नहीं लिया था. मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं उनके इस उदार भाव को कभी भूल नहीं पाऊंगा. ये सब शुरुआती बातें थीं और देखिए अब हम फिल्म की शूटिंग करने के लिए भी तैयार हैं.''
साल 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म 'भूल-भुलैया' में विद्या ने 'मंजुलिका' का रोल प्ले किया. जिसे एक कल्ट किरदार भी माना जा सकता है. साइकोलॉजिकल हॉरर कॉमेडी इस फिल्म को जनता का बहुत प्यार मिला. फिल्म के गाने से लेकर इसके डायलॉग्स आम जनता के ज़ुबां पर चढ़ा हुआ है. विद्या बालन का तीसरे पार्ट में स्वागत करते हुए कार्तिक आर्यन ने भी पोस्ट किया.
'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ कियारा अडवाणी और तबु लीड रोल में थे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि तबु को तीसरा पार्ट भी ऑफर किया गया था. मगर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. अब देखना होगा तीसरे पार्ट में कार्तिक, विद्या के अलावा और कौन-कौन से स्टार्स को कास्ट किया जाता है.