लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान. बीच में तिरंगे में लिपटा लता जी का पार्थिव शरीर.
लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया. वो कोविड पॉज़िटिव आने की वजह से पिछले 28 दिनों से अस्पताल में एडमिट थीं. उनकी तबीयत भी पहले से बेहतर हुई थी. मगर 5 फरवरी को उनकी हालत एक बार फिर बिगड़ी जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा. 6 फरवरी की सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर मल्टी-ऑर्गन फेलियर की वजह से लता जी की मौत हो गई. वो 92 साल की थीं.
1) लता मंगेशकर की मौत की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग उनके पहुंचे. उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए
अमिताभ बच्चन अपनी बिटिया श्वेता के साथ उनके आवास प्रभु कुंज पहुंचे. उनकी कुछ तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं-
2) पीएम नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने मुंबई पहुंचे. उनका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
3) श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को याद किया. फिर उन्हें श्रद्धांजली देने उनके घर पहुंचीं.
4) शाहरुख खान, लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने सीधे मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे. शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं.
5) जावेद अख्तर ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो ऐसी सिंगर थीं, जो किसी भी शब्द का गलत उच्चारण नहीं करती थीं. जावेद साहब, लता जी को आखिरी विदाई देने उनके घर पहुंचे थे.
6) अनुपम खेर भी लता मंगेशकर के घर प्रभु कुंज में स्पॉट किए गए.
7) मशहूर फिल्ममेकर
संजय लीला भंसाली लता मंगेशकर के घर पहुंचते हुए-
8) भाग्यश्री उन पहली सेलेब्रिटीज़ में से एक थीं, जो लता मंगेशकर की बॉडी लाए जाने से पहले ही उनके घर पहुंच चुकी थीं
9) उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ लता मंगेशकर के घर पहुंची थीं.
10) सिंगर
सुरेश वाडकर अपनी फैमिली के साथ लता मंगेशकर के घर उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे थे.
वीडियो देखें: इलाज कर रहे डॉक्टर ने लता मंगेशकर के मौत की क्या वजह बताई?