2) पीएम नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने मुंबई पहुंचे. उनका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
4) शाहरुख खान, लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने सीधे मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे. शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं.
5) जावेद अख्तर ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो ऐसी सिंगर थीं, जो किसी भी शब्द का गलत उच्चारण नहीं करती थीं. जावेद साहब, लता जी को आखिरी विदाई देने उनके घर पहुंचे थे.
6) अनुपम खेर भी लता मंगेशकर के घर प्रभु कुंज में स्पॉट किए गए.
7) मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली लता मंगेशकर के घर पहुंचते हुए-
8) भाग्यश्री उन पहली सेलेब्रिटीज़ में से एक थीं, जो लता मंगेशकर की बॉडी लाए जाने से पहले ही उनके घर पहुंच चुकी थीं
9) उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ लता मंगेशकर के घर पहुंची थीं.
10) सिंगर सुरेश वाडकर अपनी फैमिली के साथ लता मंगेशकर के घर उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे थे.
वीडियो देखें: इलाज कर रहे डॉक्टर ने लता मंगेशकर के मौत की क्या वजह बताई?






















.webp)