Amitabh Bachchan रेगुलर ब्लॉग लिखते हैं. इसमें वो बहुत सारी पर्सनल बातें करते हैं. जो किसी इंटरव्यू या मीडिया इंटरैक्शन में उनसे जानने को नहीं मिलती. रविवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया कि उन्होंने शराब पीने की शुरुआत कब की थी. फिर क्यों शराब और सिगरेट पीनी छोड़ दी. बच्चन ने बताया कि उन्हें शुरू में ही पता चल गया था कि इसके क्या इफेक्ट्स होंगे. मगर फिर भी वो सोशल ड्रिंकिंग करते थे. हालांकि उन्होंने शराब या सिगरेट किसी के दबाव में नहीं छोड़ी. वो उनकी पर्सनल चॉइस थी.
अमिताभ बच्चन ने बताया, उन्होंने शराब और सिगरेट पीनी कैसे बंद की
''पीने के बीच में शराब की गिलास छोड़ दीजिए. अपने 'सिगी' को अपने होठों से दबाकर क्रश कर दीजिए.''

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखते हैं-
''प्रैक्टिकल शब्द सुनते ही स्कूल की याद आ जाती है. वहां इस शब्द को साइंस लैब में होने वाले प्रैक्टिकल के लिए इस्तेमाल किया जाता था. एलीमेंट्स को मिलाना. फिज़िक्स लैब में रखे गैजेट्स के साथ खेलना. कॉलेज लाइफ जारी थी. जिस दिन हमारे ग्रैजुएट डिग्री का आखिरी पेपर था, उस दिन कुछ क्लासमेट लोगों ने लैब में रखी प्योर एल्कोहॉल के साथ सेलीब्रेट किया. एक्सपेरिमेंट के तौर पर. और बुरी तरह बीमार पड़ गए. और इसी घटना के साथ जीवन में बड़ी जल्दी ये बात समझ आ गई थी कि एल्कोहॉल का क्या प्रभाव होता है.''

ये वो पहला मौका था, जब अमिताभ पढ़ाई-लिखाई से इतर एल्कोहॉल को इस्तेमाल करने की विधि समझी. जब वो कलकत्ता में जॉब करते थे, उस दौर में वो खुद को 'सोशल ड्रिंकर' बुलाते हैं. शराब और सिगरेट छोड़ने के फैसले पर अमिताभ ने लिखा-
''मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं नहीं पी. हालांकि कई साल पहले इसे छोड़ने का संकल्प मैंने जानबूझकर नहीं लिया था. वो मेरी पर्सनल चॉइस थी. वही मेरा आचरण था. जी मैं नहीं पीता. मगर ये बात अनाउंस करने की क्या ज़रूरत!
यही चीज़ सिगरेट के साथ भी हुई. उन सालों में जब मैं फ्री था. खूब इस्तेमाल किया. फिर अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया. और इसे छोड़ने का तरीका काफी सिंपल है. पीने के बीच में शराब की गिलास छोड़ दीजिए. अपने 'सिगी' को अपने होठों से दबाकर क्रश कर दीजिए. दोनों काम एक ही समय पर. सायोनारा! ये इससे पीछा छुड़ाने का सबसे अच्छा तरीका है. पार्ट टाइम में भी इस्तेमाल मत करिए. एक बार में छोड़ दीजिए. ये एक ही बार में कैंसर को निकाल देने जैसा है. एक झटके में हो जाने वाला काम. मन जितना डोलेगा, उतनी ये अनचाही आदत बरकरार रहेगी.''
अमिताभ बच्चन कुछ हफ्तों के आराम के बाद फिर से Project K की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्हें इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. जिसकी वजह से शूट से ब्रेक लेना पड़ा था. Project K के अलावा अमिताभ 'गणपत', 'सेक्शन 84', 'द इंटर्न' रीमेक और आर. बाल्की की अगली फिल्म में भी काम कर रहे हैं.
वीडियो: अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बड़ी बात कह दी