Shahrukh Khan की नई फिल्म Jawan के रिलीज़ होने के बाद से ही लोग झोला भरकर तारीफ कर रहे हैं. और फिल्म की सफलता आंकड़ों में भी नज़र आने लगी है. रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का एक शो 6-7 सितंबर की दरम्यानी रात लगभग 2:45 पर ही शुरू हो गया था. सुबह 6 बजे से तो शो की कतार लगी ही हुई है. इन सबके बीच अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
जवान की एडवांस बुकिंग पर शोर हुआ तो अमिताभ बच्चन को अपने दिन याद आ गये
लोगों ने कहा, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के असली ’जवान' हैं.'
.webp?width=360)
अशोक सिंह नाम के यूज़र ने इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह के बारे में लिखा है. 1988 में आई इस फिल्म में अमिताभ ने शानदार काम किया था. खूब तारीफ भी हुई थी. अशोक ने लिखा कि कुछ दशक पहले एक फिल्म के लिए लोगों का पागलपन देखने लायक था. पहला शो देखने 20,000 लोग पहुंच गए थे. 5 दिन की एडवांस बुकिंग थी. सुबह 7 बजे के शो बढ़ाए गए थे. वीडियो पार्लर्स तक इस फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे थे.
सीनियर बच्चन ने इसे री-ट्वीट कर लिखा,
'वो भी क्या दिन थे! ऐसे और भी कई पल थे. ये अप्रत्याशित था.'
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी, जो उस वक्त के हिसाब से एक बहुत बड़ी रकम थी. इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुद ट्वीट किया और लिखा,
'यही अमिताभ बच्चन का जादू था... मैंने खुद शहंशाह 5 बार देखी है.'
एक और यूज़र ने लिखा,
पहले दिन की कमाई‘अमिताभ बच्चन बॉलिवुड के असली ’जवान' हैं.'
जवान की तरफ लौटते हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई. रिलीज़ होने से पहले ही Jawan का एक बिल्ड-अप तैयार हो चुका था. फिल्म की कमाई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. 70 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा था. जो भी अनुमान लगाया जा रहा था, वो सच होता दिख रहा है.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म Jawan पहले दिन ऑल-इंडिया 73 करोड़ रुपये की नेट कमाई (टैक्स काटकर की गई कमाई) कर सकती है. फिल्म की ग्रॉस कमाई (टैक्स को जोड़ कर) 84 करोड़ 50 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर जवान पहले दिन इस आंकड़े के आस-पास कमाई कर लेती है, तो ये सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Jawan का हिंदी वर्ज़न पहले दिन 65 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकता है. वहीं फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्ज़न की कमाई लगभग 4-4 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. फिल्म की स्टेट वाइज़ कमाई की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दक्षिणी राज्यों में पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये उठाएगी. वहीं नॉर्थ और सेंट्रल रीजन में फिल्म की कमाई लगभग 56 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है.
वीडियो: खर्चा पानी: शाहरुख खान की 'जवान' से समझेंगे बॉक्स ऑफिस की कमाई