Rajat Bedi ने Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood से अपना कमबैक किया है. इंटरनेट पर उनके डायलॉग्स खूब वायरल हो रहे हैं. मगर कम लोगों को ही पता है कि वो भी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. रजत, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Narendra Bedi के बेटे हैं. हाल ही में रजत ने बताया कि Rajesh Khanna और Amitabh Bachchan की राइवलरी के कारण उनके पिता को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ा था. इतना कि वो डिप्रेशन में चले गए और शराब पीने लगे. शराब की लत के कारण ही एक दिन रजत के सामने उनकी मौत हो गई.
अमिताभ-राजेश खन्ना की राइवलरी के चलते रजत बेदी के पिता हुए डिप्रेस, बोले-"नज़रों के सामने दम तोड़ा..."
रजत बेदी ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र बेदी 15 दिनों तक पुणे में राजेश खन्ना का इंतज़ार करते रहे. मगर वो नहीं आए.


नरेंद्र बेदी ने ‘बेनाम’, ‘अदालत’ और ‘सनम तेरी कसम’ जैसी कई फिल्में बनाई हैं. मगर 1982 में उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में रजत अपने पिता के अंतिम दिनों को याद करते हुए बताते हैं,
"उनकी मौत मेरी नज़रों के सामने हुई. मैं स्कूल से लौटा और वो कमरे से निकलकर मेरे सामने कोलैप्स कर गए. वो शराबी हो गए थे. डिप्रेशन में भी चले गए. वो अच्छा तो कर रहे थे लेकिन मेरे दादा पर फिल्मों से जुड़ा कुछ कर्ज़ था, जिसे मेरे पिता ही निपटा रहे थे."

बता दें कि रजत के दादा और नरेंद्र बेदी के पिता राजिंदर सिंह बेदी चर्चित कहानीकार, फिल्म राइटर और डायरेक्टर थे. उन्हें दो फिल्मफेयर और एक साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. फिल्मों में हुए नुकसान के कारण उन पर बड़ा कर्ज़ हो गया था, जिसे उनके बेटे नरेंद्र चुका रहे थे. मगर रजत के अनुसार, नरेंद्र को इससे भी ज़्यादा नुकसान राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की राइवलरी के कारण हुआ. वो बताते हैं,
"मेरे पिता की राजेश खन्ना से कुछ दिक्कतें चल रही थीं. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 2-3 फिल्में शुरू कीं. मगर राजेश खन्ना को इस बात से दिक्कत हो रही थी कि मेरे पिता अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट्स कर रहे थे. मुझे ठीक तरह से तो नहीं पता, लेकिन मेरे पिता फिल्म यूनिट को लेकर पुणे गए थे. वहां वो राजेश खन्ना के आने का इंतज़ार करते रहे. मगर वो नहीं आए और मेरे पिता को मजबूरन वो प्रोजेक्ट्स बंद करने पड़े. मेरे ख्याल से उस वक्त के हीरो प्रॉब्लमैटिक हुआ करते थे."
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के इस मतभेद के कारण नरेंद्र को शराब की लत लग गई. कई बार तो राजेश भी उन्हें जॉइन करते. दोनों रात भर शराबें पीते. शराब की पेटियों से घर भर जाता. दोनों स्मोक करते और पान पराग खाते. इसका असर नरेंद्र के करियर पर भी पड़ा. वो भी इतना कि वो फिल्म सेट पर भी शराब पीकर जाने लगे. 'सनम तेरी कसम' फिल्म की शूटिंग के दौरान वो सुबह से ही नशे करने लगे थे. इस बात ने कमल हासन को भी काफ़ी नाराज़ कर दिया था.
रजत बेदी की बात करें, तो वो लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहे थे. आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उन्होंने एक्टिंग में वापसी की. इस शो में उन्होंने ऐसे एक्टर का रोल किया है, जिसे 15 सालों से काम नहीं मिला. क्योंकि वो एक बड़े फिल्म प्रोड्यूसर के झोलू कॉन्ट्रैक्ट में फंस गया है. इस शो में रजत के काम की काफी तारीफ हुई. रजत को उम्मीद है कि इस शो के बाद उन्हें दोबारा काम मिलेगा.
वीडियो: रजत बेदी ने कार से सड़क पार करते एक व्यक्ति को मारी टक्कर, मोटर व्हीकल्स एक्ट में FIR दर्ज