Amit Sadh ने बड़ा अनोखा काम किया है. उन्होंने Kai Po Chhe, Sultan और 'Sarkar 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मगर उन्हें एमेज़ॉन प्राइम की वेब सीरीज़ Breathe में कबीर सावंत नाम के पुलिस ऑफिसर वाले रोल के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य ओटीटी प्रोजेक्ट में काम किया. इस दौरान वो फिल्मों में दिखने कम हो गए. मगर अब वो अपना फोकस दोबारा फिल्मों की तरफ शिफ्ट करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने ड्राइवर को प्रमोट करके अपना मैनेजर बना दिया है.
एक्टर अमित साध ने 16 साल पुराने ड्राइवर को प्रमोट करके अपना मैनेजर बना दिया
अमित साध ने कहा कि वो अब वेब सीरीज़ से ज़्यादा ध्यान फिल्मों पर देना चाहते हैं. इसलिए उन्हें मैनेजर की ज़रूरत थी.

अमित साध ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया. इसमें उनके पूर्व ड्राइवर को करंट मैनेजर की तस्वीर भी नत्थी थी. इस तस्वीर के कैप्शन में अमित लिखते हैं-
''मेरे नए मैनेजर इमरान भाई को बधाइयां. आप हर खुशी, प्यार और इज्ज़त के हक़दार हैं. आइए साथ मिलकर फिल्में बनाएं. खूब प्यार.''
अब इस बारे में अमित साध ने मिड-डे से बात की. उन्होंने इस बातचीत में कहा-
''इमरान भाई मुझे 16 साल से घुमा रहे हैं. वो मेरे लिए पिता समान हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. उनके प्रति प्यार और सम्मान का इज़हार करने के लिए मुझे ये बहुत पहले कर देना चाहिए था. मैं अपनी टीम से मिला और कहा - 'मैं इन्हें बहुत प्यार और सम्मान करता हूं. मगर अब मैं सबके सामने उनका सम्मान करना चाहता हूं.' मैं चाहता हूं कि सब लोगों को ये पता चले कि उन्होंने मुझे अपनी लाइफ के 16 साल दिए. वो मेरे लिए बहुत कीमती है. वो इसके हक़दार हैं. ये उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है, जो उन्होंने मेरे लिए किया है.''
अमित साध की फिल्म थी 'शकुंतला देवी'. वो आखिरी बार '7 कदम' नाम की इरोज़ नाव सीरीज़ में दिखाई दिए थे. इन दिनों अमित 'पुणे हाइवे' नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कोलिन डि कुन्हा डायरेक्टेड इस फिल्म में अमित के साथ जिम सार्भ और मंजरी फड़निस जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.
वीडियो देखें: एक्टर अमित साध ने बताया जब टीवी वालों ने बैन कर दिया, तो उनका अगला स्टेप क्या था