The Lallantop

धार्मिक भेदभाव की एक और घटना! साउथ की बड़ी ऐक्ट्रेस अमला पॉल को मंदिर में नहीं घुसने दिया गया

अमला पॉल को मंदिर में न घुसने देने की घटना पर मंदिर प्रशासन का कहना है कि वो सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे.

Advertisement
post-main-image
अमला पॉल ने मंदिर के रजिस्टर में अपनी नाराज़गी दर्ज की.

Amala Paul. साउथ की ऐक्ट्रेस हैं. अगर आपने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी तो शायद दिमाग में चेहरा न बने. लेकिन पूरा नाम पढ़ते ही इसका आइडिया ज़रूर लग गया होगा कि उनका धर्म क्या है. हम उपनामों में ही मज़हब और जाति ढूंढते हैं. खैर अमला को अपने नाम की वजह से ही एक मंदिर में एंट्री नहीं मिली. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमला केरल के एरणाकुलम में स्थित Thiruvairanikulam Mahadeva मंदिर पहुंची थीं. लेकिन उनके मुताबिक उन्हें मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जाने दिया. 

Advertisement

उनका कहना है कि सिर्फ धर्म के आधार पर उन्हें देवी के दर्शन नहीं करने दिए गए. मंदिर के बाहर एक रजिस्टर था. दर्शन करने आए लोग उसमें अपना अनुभव या शिकायत लिख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमला ने इसी रजिस्टर में अपना ये पूरा अनुभव लिखा. नोट के मुताबिक लिखा था,

ये बहुत अफसोस की बात है कि साल 2023 में भी धार्मिक भेदभाव जैसी चीज़ मौजूद है. मैं देवी के पास नहीं जा सकी. लेकिन दूर से ही उनके भाव को महसूस कर पा रही थी. उम्मीद करती हूं कि जल्द ही धर्म के नाम पर होने वाला भेदभाव खत्म हो जाएगा. एक समय आएगा जब हम सभी को समान रूप से देखा जाएगा, न कि हमारे धर्म के आधार पर. 

Advertisement

अमला ने पब्लिकली इस मसले पर बात नहीं की है. उन्होंने मंदिर के रजिस्टर में ही अपनी निराशा लिखी. हालांकि ये न्यूज़ बाहर आने के बाद लोग मंदिर प्रशासन से सवाल करने लगे. उनका पक्ष भी सामने आया. न्यूज़ 18 मलयालम से बात करते हुए मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी प्रसून कुमार ने कहा,

कई धर्मों के भक्त मंदिर में दर्शन करने आते हैं लेकिन किसी को पता नहीं चलता. हालांकि जब कोई सेलिब्रिटी आता है, तो मामला कंट्रोवर्शियल बन जाता है. 

मंदिर प्रशासन का कहना है कि वो बस नियमों का पालन कर रहे थे. प्रशासन भले ही अपने बनाए नियमों का पालन कर रहा था. लेकिन अमला का जैसा अनुभव रहा, उसके चलते उनकी आलोचना हो रही है. अमला की बात सिर्फ ऐसी किसी कंट्रोवर्सी की वजह से नहीं होनी चाहिए. उनका फिल्मों को लेकर चुनाव भी मेनस्ट्रीम ऐक्ट्रेसेज़ से अलहदा रहा है. ‘रतसासन’ और Aadai जैसी उनकी फिल्में देखने लायक हैं. अपनी अगली फिल्म ‘क्रिस्टोफर’ में वो मलयालम सुपरस्टार मामूटी के साथ काम कर रही हैं.    

Advertisement

वीडियो: ये साउथ की 10 फिल्में 2023 में भौकाल काटेंगी

Advertisement