Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule की लहर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म इंडिया में 1200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों को लेकर हाइप बना दिया है. जनता जानना चाहती है कि वो आगे क्या करने वाले हैं. अब खबर आई है कि ‘पुष्पा 2’ की भयंकर कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने Sanjay Leela Bhansali से मुलाकात भी की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां अल्लू अर्जुन, भंसाली के ऑफिस में जाते हुए नज़र आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन की बॉलीवुड में एंट्री! भंसाली की फिल्म से होगा धमाकेदार डेब्यू
खबर चल रही है कि Allu Arjun वो रोल कर सकते हैं, जो पहले Shah Rukh Khan को ऑफर हुआ था.

ये पहला मौका नहीं है जब भंसाली और अल्लू अर्जुन की मीटिंग हुई हो. बीते साल भी दोनों मिले थे. तब भी ये खबरें उड़ी थीं कि दोनों साथ में फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि इस हालिया मीटिंग के बाद ये खबरें और भी ज़्यादा तेज़ हो गई हैं. इस बीच सवाल ये भी बन रहा है कि अल्लू अर्जुन ने किस प्रोजेक्ट के सिलसिले में भंसाली से मुलाकात की है. भंसाली फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल कास्ट का हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. पहले ऐसी खबरें भी चली थीं कि शाहरुख को भी इस कैमियो के लिए अप्रोच किया गया है. अगर ये खबर सही निकलती है तो ‘लव एंड वॉर’ में अल्लू अर्जुन कैमियो कर सकते हैं.
मगर इस खबर के सच होने की संभावना बहुत कम है. वजह ये है कि ‘पुष्पा 2’ ने तेलुगु से ज़्यादा हिन्दी बेल्ट में पैसा पीटा है. ऐसे में अल्लू अर्जुन किसी छोटे रोल के ज़रिए अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं करना चाहेंगे. वो किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ ही हिन्दी सिनेमा में एंट्री लेंगे. बता दें कि ‘पुष्पा द राइज़’ की कामयाबी के बाद भी अल्लू अर्जुन को हिन्दी सिनेमा से ऑफर आए थे. तब अल्लू अर्जुन ने PTI को बताया था,
मुझे एक ऑफर आया है लेकिन अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है. जल्दी ही कुछ हो सकता है. दूसरी इंडस्ट्री में काम करने के लिए आपको बहुत हिम्मत चाहिए, बहुत कुछ रिस्क करना होता है.
बीते साल खबर आई थी कि भंसाली अमीश त्रिपाठी की किताब 'लैजेंड ऑफ सुहेलदेव' पर एक पैन-इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म से राम चरण का नाम जुड़ा था मगर लंबे समय से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. मुमकिन है कि अब इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट किया जा सकता है. बाकी मेकर्स ने इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा, अब आमिर खान की 'दंगल' की बारी?