The Lallantop

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर हुई थी महिला की मौत

Allu Arjun को हैदराबाद भगदड़ केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. Pushpa 2 के प्रीमियर पर हुई भगदड़ केस में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद संध्या थिएटर भगदड़ वाले मामले में गिरफ्तार किया है.

Allu Arjun को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. और उनके बच्चे घायल हो गए थे. उस वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. बाद में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया था. इसी के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

04 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो (Pushpa 2: Premiere Show) के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मामला हैदराबाद के 'संध्या थियेटर' का था. अल्लू भी इस थिएटर में मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच हो-हल्ला कट गया था.

इंडिया टुडे से जुड़ी रिपोर्टर अप्रूर्वा के मुताबिक अल्लू अर्जुन को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105,118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट निकला है. खबरें ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.

Advertisement

पुलिस के अरेस्ट करने से ठीक पहले क्या हुआ?

अल्लू अर्जुन मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल पहुंचे हैं. उनकी गिरफ्तारी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उनके साथ उनकी वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी, भाई अल्लू शिरीष और पिता अल्लू अरविंद भी दिख रहे हैं. वीडियो में अल्लू कॉफी पी रहे हैं. पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने से पहले उनकी कॉफी खत्म होने का इंतज़ार किया.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनको अरेस्ट करते हुए अल्लू ने पुलिसवालों से कहा,

Advertisement

आपने मेरी बात का मान नहीं रखा सर. मैंने आपसे बस इतना कहा कि मुझे कपड़े बदल लेने दीजिए और मेरे साथ किसी एक आदमी को चलने दीजिए. आपका मुझे गिरफ्तार करना गलत नहीं लेकिन मेरे बेडरूम तक घुस आना गलत था. 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, हैदराबाद के दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने बच्चों, श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर शो देखने गई थीं. जब अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे, तो फैंस उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिससे भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने से पहले रेवती को CPR दिया गया. मगर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


ये भी पढ़ें- एक्टर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज, 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत

इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल था. इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने दुख भी जताया था. अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से पूरी 'पुष्पा 2' की टीम दुखी है. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

''संध्या थिएटर में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को सुनकर दिल बहुत दुखी है. इस वक्त रेवती के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. ये उनके लिए बहुत मुश्किल वक्त है. मैं उन्हें ये तसल्ली दिलाना चाहता हूं कि वो इस बुरे वक्त में अकेले नहीं है. मैं उनके परिवार से पर्सनली मिलूंगा. उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मैं हर तरह से उनके साथ खड़ा हूं. मैं उनकी हर तरीके से मदद करूंगा.''

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई की बात करें तो इसने इंडिया में 726.25 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 1096.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2', RRR, 'जवान' और 'पठान' को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

Advertisement