The Lallantop

AWIAL की एक्ट्रेस का न्यूड सीन लीक हुआ, उन्होंने कहा - "ये बहुत घिनौना है"

All We Imagine As Light में Divya Prabha ने एक इंटीमेट सीन शूट किया था. उन्होंने सीन लीक होने के पीछे किसे दोषी ठहराया है.

Advertisement
post-main-image
दिव्या ने फिल्म में नर्स अनु का रोल किया था.

22 नवंबर को Payal Kapadia की फिल्म All We Imagine As Light देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म पहले बहुत सीमित शोज़ के साथ खुली थी. लेकिन ऑडियंस की डिमांड के चलते फिल्म के शोज़ बढ़ाए गए. बीते कुछ दिनों से गलत वजह से फिल्म का नाम कंट्रोवर्सी में घसीटा जा रहा है. फिल्म में Kani Kusruti, Divya Prabha और Chhaya Kadam जैसे एक्टर्स ने काम किया है. दिव्या प्रभा के किरदार का एक न्यूड सीन है. पितृसत्ता से घिरे समाज में इसी सीन पर बवाल हो रहा है. कुछ लोगों ने इंटरनेट पर इस सीन को लीक कर दिया. अब दिव्या ने उस पर बात की है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिव्या ने कहा कि फिल्म साइन करते वक्त ही उन्हें पता था कि ऐसा कुछ ज़रूर होगा लेकिन ये बहुत बेहूदा है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में आगे कहा,

ये बहुत घिनौना है. हालांकि मुझे फिल्म साइन करते वक्त केरल के एक तबके से ऐसे रिस्पॉन्स की आशंका थी. हम एक ऐसी कम्यूनिटी हैं जो योरगोस लैंथीमोस जैसे फिल्ममेकर को सेलिब्रेट करते हैं और उस एक्ट्रेस को भी सेलिब्रेट करते हैं जिन्हें उनकी फिल्म में काम करने के लिए ऑस्कर मिला. लेकिन जब कोई मलयाली महिला ऐसा रोल करती है तो हमें बर्दाश्त नहीं होता. मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कुछ पुरुष इस बात की आलोचना कर रहे थे. ये दर्शाता है कि आज की जनरेशन में उम्मीद बाकी है. 

Advertisement

दिव्या ने कहा कि केरल के लोग उनके सीन पर विरोध जता रहे थे. जबकि इस सीन को अप्रूव करने वाली सर्टिफिकेशन कमिटी में भी केरल के लोग शामिल थे. उन्होंने आगे कहा,

जिन्होंने उन वीडियोज़ को लीक किया उनकी आबादी सिर्फ 10% थी और मुझे उनकी मानसिकता समझ में नहीं आती. जिस बोर्ड ने इस फिल्म को अप्रूव किया उसमें मलयाली भी शामिल हैं. एक एक्टर के नाते मैं वो स्क्रिप्ट चुनती हूं जिन पर मुझे भरोसा होता है और मुझे All We Imagine As Light में अपने किरदार पर पूरा भरोसा था. कुछ लोगों ने ये कहते हुए मेरी आलोचना की कि मैंने शोहरत पाने के लिए वो न्यूड सीन किए. मैंने कई अवॉर्ड जीते हैं और कुछ क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्मों का हिस्सा भी रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मुझे शोहरत पाने के लिए कपड़े उतारने की ज़रूरत है. 

‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ को दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में पसंद किया गया था. यहां तक कि फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. ये अवॉर्ड जीतने वाली ये पहली भारतीय फिल्म है. कहानी दो नर्सों की है, सुंदर पानी से बहते म्यूज़िक की है और उस शहर मुंबई की है जो कभी रुकता ही नहीं.  
        
 

Advertisement

वीडियो: Chhaya Kadam की Laapataa Ladies के अलावा उनकी फिल्म All We Imagine as Light भी Oscars की रेस में थी

Advertisement