The Lallantop

'जवान' के ट्रेलर में शाहरुख ने आलिया का ज़िक्र किया, आलिया ने अब जवाब दिया है

'जवान' की एडवांस बुकिंग ऑल ओवर इंडिया में खुल चुकी है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान और आलिया भट्ट एक साथ 'डियर ज़िंदगी' में नज़र आए थे.

शाहरुख की 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है. जनता को ट्रेलर में सबुकछ बहुत झन्नाटेदार लग रहा है. फिर चाहे वो शाहरुख के लुक्स हों या फिल्म का एक्शन सीन्स. फिल्म का सेटअप हो या इसके डायलॉग्स. ट्रेलर के एक सीन में आलिया भट्ट का भी ज़िक्र है. जिसपर अब आलिया ने रिस्पॉन्स दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेलर में एक जगह पर शाहरुख का एक किरदार मेट्रो में होस्टेजेस के साथ बैठा है. वायरलेस फोन से दूसरी तरफ से कोई पूछता है कि तुम्हें चाहिए क्या? इसी के जवाब में शाहरुख का किरदार कहता है -

''चाहिए तो आलिया भट्ट.''

Advertisement

इसी डायलॉग का जवाब देते लुए आलिया ने 'जवान' के ट्रेलर की तारीफ की है. अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' की तारीफ की. ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा,

''और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ SRK. क्या सुंदर ट्रेलर है. 07 सितंबर अब बहुत दूर लग रहा है.''

ये भी पढ़ें - 'जवान' का ट्रेलर आया, ये 5 बातें नोट की आपने?

Advertisement

आलिया और शाहरुख खान फिल्म 'डियर ज़िंदगी' में साथ नज़र आ चुके हैं. खैर, 'जवान' की बात करें तो इसके ट्रेलर को 31 अगस्त की रात दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. इस लॉन्च इेवेंट में शाहरुख खान भी पहुंचे थें. जहां उन्होंने अपने फिल्म के गंजे लुक पर बात की. उन्होंने कहा,

''अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो इसी की इज़्जत के लिए फिल्म देखने चले जाना.''

शाहरुख ने कहा,

''फिल्म में सबकुछ है तभी तो मूवी में मुझे 6-7 गेटअप्स बदलने पड़े. फिर इस फिल्म के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं. अब अपनी ज़िंदगी में मैं कभी गंजा नहीं होऊंगा. ये पहली और आखिरी बार है.''

फिल्म बारे में बोलते हुए शाहरुख ने कहा,

''हमें दुनिया से सबसे बड़ी ताकत को एम्पावर करने की ज़रूरत है जो कि हैं महिलाएं. तो हमने उन्हें एम्पावर किया है. तो ये फिल्म उन्हीं के बारे में है, मगर इसमें और भी बहुत कुछ है. जैसे प्यार, हैप्पीनेस, एक्शन, ड्रामा, इमोशन.''

'जवान' की एडवांस बुकिंग ऑल ओवर इंडिया में खुल चुकी है. रिपोर्ट्स हैं कि 'जवान' पहले दिन दुनिया भर से भयंकर ओपनिंग ले सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि 'जवान', 'पठान' से भी बड़ी ओपनिंग लेगी. वो 'पठान' का 57 करोड़ के ओपनिंग वाला रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि जब तक एडवांस बुकिंग के नंबर नहीं आते, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

इतना बज़ बनने के बाद फिल्म दर्शकों को कैसी लगेगी ये भी 07 सितंबर को ही पता चल पाएगा. जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, नयनतारा की 'जवान' ट्रेलर देख पब्लिक ने करण जौहर की बात दोरहा दी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement