The Lallantop

Pasoori Remake सुन लोगों का भेजा भिन्नाट, बोले- 'दिमाग खराब है, लीव मी अलोन!'

अली सेठी के ब्लॉकबस्टर गाने पसूरी का अरिजीत सिंह ने रीमेक बनाया है.

post-main-image
गाने के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने धांसू मीम्स शेयर करके मज़े ले लिए. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

पहले से अच्छी खासी बनी चीजों को अलग इश्टाइल में रीमेक करने का ट्रेंड जारी है. रामायण की रीमेक… सॉरी-सॉरी रामायण से ‘प्रेरित’ होकर बनी 'आदिपुरुष' का हाल जहन से गया नहीं कि अब अली सेठी के ब्लॉकबस्टर गाने 'पसूरी' का रीमेक (Pasoori Remake) आ गया है. अब तक तो आपने इस गाने को सुन ही लिया होगा. ये भी पता होगा कि ओरिजनल पसूरी एक पाकिस्तानी गाना है. जिसे कोक स्टूडियो पर सुना जा सकता है. 

अब इसके रीमेक को गाया है अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने. ये गाना अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली मूवी ‘सत्यप्रेम की कथा’ का है. इसके रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने धांसू मीम्स शेयर करके इसके मज़े ले लिए. वो देखने से पहले अगर आपने पसूरी रीमेक नहीं सुना है तो पहले . मीम्स का मजा उसके बाद ही है.

'ये क्या बवासीर बना दिए हो!'

गाना सुन लिया ना. अब बात करते हैं मीम्स की. पेट कस लीजिए, बल पड़ने वाले हैं. सना फ़ाज़िली नाम की यूजर इस गाने को डिजास्टर बताते हुए एक मीम शेयर किया और लिखा,

“पसूरी गाने के प्रति एकजुटता दिखाते हुए. ये रहा रीमेक... इसका तो आइडिया ही एक त्रासदी है.” 

एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी का एक मशहूर सीन शेयर किया. लिखा,

"पसूरी का रीमेक देखने के बाद टी-सीरीज से कोक स्टूडियो…"

मैडी नाम के एक यूजर ने लिखा- पसूरी रीमेक सुनने के बाद सबका रिएक्शन एक ही है,

“छी”

निधि नाम की यूजर ने पसूरी सुनने के बाद लिखा ,

“आज मेरे दुख, मेरी निराशा की कोई सीमा नहीं.”

अमित नाम के यूजर ने पूछा- पसूरी रीमेक सुनने के बाद आपका कैसा रिएक्शन था. मेरा तो,

"खोपड़ी तोड़ साले का."

एक पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, 

“पसूरी रीमेक सुनने के बाद पसूरी के फैंस बोल रहे हैं, ”गरूड़ पुराण में इसके लिए अलग सज़ा है.""

एक यूजर ने मिर्जापुर का मीम शेयर किया. 

एक यूजर ने मीम शेयर कर लिखा, 

"अली सेठी ने अरिजीत सिंह का गाना सुनने के बाद कहा,
जिसका काम उसी को साजे,
ढोली तारो ढोल बाजे"

एक यूजर ने रांझणा मूवी का मीम शेयर किया.

एक यूजर ने दीपिका पादुकोण और डॉ गुलहाटी का फ़ोटो शेयर किया.

ध्रुवी नाम की यूजर ने कहा कि उनका दिमाग ख़राब हो गया है पसूरी रीमेक सुनकर, उनको अकेला छोड़ दो. 

निकुंज वर्मा नाम के यूजर ने विराट कोहली की फ़ोटो शेयर की.

जाते-जाते ओरिजनल गाना भी सुन लिजिए.

आपको ये मीम्स कैसी लगीं, कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: पसूरी रीमेक किया,अरिजीत सिंह, कार्तिक आर्यन, टी-सीरीज़ को जनता ने ट्रोल कर डाला

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स